पूर्व सीनियर पासपोर्ट अधिकारी बरेली और अराई एकेडमी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा है*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

एकेडमी ऑफ़ अराइन स्टडीज़ एंड रिसर्च की एक ख़ास बैठक सिटी पैलेस पीलीभीत में आयोजित की गई जिसमे दिल्ली से आये पूर्व सीनियर पासपोर्ट अधिकारी बरेली और अराई एकेडमी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा है शिक्षित मनुष्य ही सुंदर समाज की रचना करते हैं इसलिए हमको शिक्षा के माध्यम से ही विकास की ओर बढ़ना चाहिए और यह सुंदर समाज बनाने की जिम्मेवारी


शिक्षकों पर है। इस तरह देखा जाए तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षक हीं समाज के नींव हैं।नसीम पीलीभीत अराइन एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा जिस प्रकार एक अच्छे भवन निर्माण के लिए एक अच्छी और मज़बूत नीव की आवश्यकता होती है उसी तरह एक व्यक्ति को इस समाज का एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है 

जामिया यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर और प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद असद ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से समझाया उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया की पीलीभीत जनपद के अमरिया ब्लॉक के एक छोटे से गांव सुकटिया से ताल्लुक रखने वाला इंसान शिक्षा की वजह से ही आज में जामिया में प्रोफेसर के साथ साथ प्रॉक्टर तक पहुंचा हूँ इसलिए हमको अपने बच्चों को शिक्षा ज़रूर दिलाना चाहिए 

आराई एकेडमी के महामंत्री प्रोफेसर शानवाज मलिक ने एकेडमी के मिशन व उदेशों को विस्तार से अवगत कराटे हुए संगठन की सामुदायिक विकास में अहम भूमिका को रेखांकित किया उन्होंने बताया एकेडमी पिछले 5 वर्षों से सामाजिक और शैक्षिक पहलुओं पर गंभीरता से कार्य कर रही है जिसका लाभ व्यापक रूप से समुदाय को मिल रहा है ,कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के संस्थापक सदस्य मोहम्मद आज़म ने किया ,कार्यक्रम के दोरान अराइ एकेडमी द्वारा उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने हाल ही में मेडिकल , एएमयू एंट्रेंस, जामिया एंट्रेंस ,जे ई ई में कामयाबी हासिल की है इसके अलावा उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 10 या 12 कक्षा में  अच्छे मार्क्स लाकर अपने जनपद व परिवार का नाम रोशन किया है 

एकेडमी द्वारा किए जाने वाले शिक्षा ,सामाजिक कुरीतियों के अनमूलन आदि विषयों पर 3 विभिन समूहों में पैनल चर्चा आयोजित की गई जिसमे समुदाय से जुड़े बुद्धजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे 

पैनल चर्चा में प्रमुख व्यापार मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी , प्रोफेसर डॉ रहन असद , मतलूब अहमद , मोहम्मद यूसुफ,अनवर अनीस ,यूसुफ मलिक,नईम अहमद , क़ारी तारिक साहेब,शाहिद मलिक ,इज़हार अहमद,फ़र्ज़ान अहमद ,शहाब चिश्ती,ज़ियाउल इस्लाम ,शकील उर रहमान, मोहम्मद यूनुस ,इलयास अहमद सहित कई सौ लोगों ने आज की बैठक में हिस्सा लिया साथ ही पीलीभीत अकेडमी ने पीलीभीत में एक रिसर्च एंड लर्निंग सेंटर खोलने का भी निर्णय लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह