राहुल व प्रियंका से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल होंगे इमरान मसूद,

रिपोर्ट - मोमना बेगम नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के बाद पूर्व विधायक इमरान मसूद के सियासी भविष्य की अटकलों का दौर खत्म होने जा रहा है। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात के बाद इमरान मसूद कल (आज) साथियों समेत कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते है। यदि ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दे कि बसपा में हुई खटपट के बाद निष्कासित पूर्व विधायक इमरान मसूद के सियासी भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हुआ था। इमरान मसूद अपनी पार्टी बनायेंगे, निर्दलीय चुनाव लडेंगे या फिर किसी बडी सियासी पार्टी में शामिल होंगे इस पर लगातार सियासी गुणाभाग चल रहा था। इमरान मसूद ने अपने समर्थकों की बैठके बुलाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिये थे। पर सवाल यह था कि इमरान मसूद का अगला कदम क्या होगा? जनपद की सियासत में बुलंद सितारा रहे काजी परिवार को इमरान मसूद फिर एक मंच पर लेकर आये। पूरा परिवार साथ आया तो उनके समर्थकों में उत्साह दिखा। अपने भाषणों में लगातार कांग्रेस का जिक्र करने वाले इमरान मसूद पर सभी लोगों की निगाहें टिकी है, क्योंकि लोकसभा चुनाव ...