भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

 अनीता देवी

बहेडी(बरेली)आज दिनांक 14/04/2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर महान समाज सुधारक संविधान के निर्माता भारत रतन से सम्मानित दलितों पिछड़ों और आदिवासियों की मज़बूत आवाज़ बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी की जन्म जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ।

 जिसमें प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर सभी क्षेत्र वासियों बधाई दी और कहा कि बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी वो शख्सियत हैं जिनके द्वारा बनाया


गया संविधान हाशिए पर पड़े हुए समाजों को ताक़त देता है जिसकी वजह से पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को हक अधिकार प्राप्त हैं हालांकि आज कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जो बाबा साहब के संविधान को मिटाना चाहती हैं समाज के कमज़ोर वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती हैं

उनकी आवाज़ को दबा कर दोबारा से हजारों साल पुरानी व्यवस्था में धकेलना चाहती हैं आज ज़रूरत इस बात की है कि सभी शोषित वंचित जातियों को एक जुट होकर ऐसी शक्तियों को पराजित करना है बाबा साहब ने कहा था कि वह तुम्हें फ्री में बहुत कुछ देंगे लेकिन शिक्षा नहीं देंगे क्योंकि उन्हें पता है कि शिक्षा ही सवालों को जन्म देती है , इस सरकार में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है स्कूलों की हालत बहुत ख़राब है सरकार

शिक्षा के बजट को लगातार कम कर रही है ताकि एक पढ़ा लिखा समाज ना बन सके और कोई भी इनसे कोई सवाल ना कर सके  आज उत्तर प्रदेश को अखलेश यादव जी जैसे पढ़े लिखे नेता की ज़रूरत है इसी लिए साथियो पीडीए की सरकार बनाना बहुत जरूरी है 

     सभा को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर ने 14, अप्रैल 1891में जन्म लेने वाले बाबा साहब डॉ , भीम राव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित साथियों को


बधाई दी साथ ही उनके द्वारा दिए गए  (शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो) के नारे के बारे में बताया और लोगों को शिक्षित होने की प्रेरणा दी, आज दलित पिछड़े आदिवासी जो कुछ भी हैं बाबा साहब के संविधान की बदौलत हैं   अगर बाबा साहब ने संविधान ना बनाया होता तो पिछड़ों दलितों और आदिवासियों को विधानसभा लोकसभा और राज्य सभा में पहुंचने का अवसर नहीं मिलता यही वजह है के बाबा साहब का समाज उनको आईने की तरह दिल में संजो कर रखता है 

     इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, हर स्वरूप मौर्य,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, डॉ, जय सिंह सागर, डॉ,वेद पाल सागर, सिद्धार्थ शर्मा, सुरेंद्र कुर्मी,सतीश कुमार जाटव,प्यारेलाल सागर, राजू मौर्य, संतोष मौर्य, राजेंद्र प्रधान जी,प्रेमपाल गुर्जर,रामप्रकाश दिवाकर, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, राम अवतार श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, इरशाद अली नेता जी, बबलू बी, डी, सी,ज़ुबैर अंसारी प्रधान जी, इक़बाल अंसारी पूर्व सभासद,डॉ, तस्लीम कस्सार, डॉ, अनवार अंसारी,युवजनसभा के नगर अध्यक्ष इमरान रजा, असलम खां, शकील फास्ट, शैना खां, हसीन मंसूरी, शकील कुरैशी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल