पुलिस की नाक के नीचे देवबंद के होटलों में धड़ल्ले से चल रहा है, अनैतिक देह व्यापार का धंधा,

 रिपोर्ट - मोमना बेगम 



सहारनपुर/ देवबंद, जहां पर अनैतिक कार्य काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।सुबह होते ही यहां होटलों में शुरु हो जाती है घंटों के हिसाब से बुकिंग परंतु स्थानीय पुलिस इन सभी अनैतिक कार्यों से बेखबर है गौरतलब है नगर के कुछ होटलो मे अनैतिक धंधा जोरो शोरों से हो रहा है और किसी भी शासन प्रशासन के अधिकारियों की नजर इस ओर नही जा रही है, आखिर क्यों? यह प्रश्न  बड़ा विचारण्य है। जबकि क्षेत्र के सम्मानित लोग और अभिभावकगण इस धंधे से काफी आहत है क्योकि ये धंधा नई पीढी को गर्त मे ले जाने का काम कर रहा है । जिससे नई पीढी पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण समाज में कुरीतियां फैल रही हैं। विश्वास सूत्रों का मानना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बन बैठा है।नगर के कई होटलों मे हो रहा है अनैतिक व्यापार, इन अनैतिक धंधों से जुड़े लोग समाज में फैला रहे हैं कुरीतियां।

जिसके कारण नगर में हो रहे अनैतिक कार्यों से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश पनप रहा है।

जी हां नगर के जीटी रोड़ पर मंडी समिति के पास एक होटल तो आजकल इस काम मे काफी सुर्खियां बटोर रहा  है।

वही मकबरा रोड़ पर एक नई कालोनी मे तो महज इसी अनैतिक कार्य के बल पर होटल चल रहा है ।

वही नगर के एक  मैडिकल काँलेज के सामने होटल में तो लडकियां और कमरा दोनो उपलब्ध रहते है । इसी तरह सापलां रोड़ पर  बडे बिजलीघर मे भी यही अनैतिक धंधा पूरे शबाब पर है ।और इसके बराबर मे ही शराब के ठेके है जिससे अनैतिक काम करने वालों को शराब और शबाब एक ही जगह मिल जाता है।वही जीटी रोड़़ मंगलौर पुलिस चौकी के आस पास का क्षेत्र तो पहले ही बदनाम है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है, अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही इसका संज्ञान नहीं लिया तो लोगों के बढ़ते हुए आक्रोश को ठंडा करना प्रशासन के लिए सर दर्द बन सकता है।

रिपोर्ट : मोमना बेगम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*