पुलिस की नाक के नीचे देवबंद के होटलों में धड़ल्ले से चल रहा है, अनैतिक देह व्यापार का धंधा,
रिपोर्ट - मोमना बेगम
जिसके कारण नगर में हो रहे अनैतिक कार्यों से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश पनप रहा है।
जी हां नगर के जीटी रोड़ पर मंडी समिति के पास एक होटल तो आजकल इस काम मे काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
वही मकबरा रोड़ पर एक नई कालोनी मे तो महज इसी अनैतिक कार्य के बल पर होटल चल रहा है ।
वही नगर के एक मैडिकल काँलेज के सामने होटल में तो लडकियां और कमरा दोनो उपलब्ध रहते है । इसी तरह सापलां रोड़ पर बडे बिजलीघर मे भी यही अनैतिक धंधा पूरे शबाब पर है ।और इसके बराबर मे ही शराब के ठेके है जिससे अनैतिक काम करने वालों को शराब और शबाब एक ही जगह मिल जाता है।वही जीटी रोड़़ मंगलौर पुलिस चौकी के आस पास का क्षेत्र तो पहले ही बदनाम है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है, अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही इसका संज्ञान नहीं लिया तो लोगों के बढ़ते हुए आक्रोश को ठंडा करना प्रशासन के लिए सर दर्द बन सकता है।
रिपोर्ट : मोमना बेगम |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952