अमृत कलश यात्रा निकालकर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन हुआ,प्रत्येक वार्ड से लाई गई मिट्टी को किया एकत्र*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन शहर के प्रत्येक वार्ड से लाये गए अमृत कलश की यात्रा निकालकर किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण करके अमृत वाटिका तैयार की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा गया।

शहर के जेपी रोड स्थित रामस्वरूप पार्क में शनिवार 16 सितंबर को नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों से एकत्र की गई। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ड्रमंड गंज चौराहा, जेपी रोड, बरेली दरवाजा, जाटों का चौराहा, लकड़ी मंडी होते हुए एकता सरोवर पहुंची। यहां पर बने शहीद फलक के पास बनाई गई अमृत वाटिका में शहर भर से एकत्र मिट्टी को मिलाया गया। उसके बाद पौधारोपण किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

पालिकाध्यक्ष डॉ अग्रवाल ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में अमृत कलश यात्रा निकालकर मिट्टी एकत्र की गई।  एकत्र की गई मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली में पूरे देश से आई मिट्टी से नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।


 इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, नगर महामंत्री मनोज मिश्रा, अंकुर अग्रवाल, शिवनारायण शर्मा, भाजपा नेता आशीर्वाद अग्रवाल, सभासद सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, रत्ना शुक्ला, इकबाल हजरत खां, निर्मल सिंह, निज़ाकत अली कादरी, विपिन कुमार, राशिद हुसैन, अनस अंसारी, शिवम, एहतशाम वली खां, अवतार सिंह, मोनू मिश्रा, रईस अहमद, स्वतंत्र देवल, विपिन त्यागी, पंकज तिवारी, विकास पाल सिंह, रोहित कुमार सहित काफी संख्या में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*