पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र के सांसद जितेंद्र प्रसाद से मेगा फूड पार्क के नाम से निर्माण दिन सिडकुल का शुभारंभ करने की मांग।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट।

बहेड़ी 118 विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता एवं समाज से भी अर्पित राज कक्कड़ द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनके द्वारा पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र के सांसद जितिन प्रसाद से राजस्व ग्राम मुंडिया मुकरामपुर तहसील बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश में मेगा फूड पार्क के नाम से निर्माण दिन सिडकुल को अति शीघ्र शुभारंभ करने की मांग की गयी।


उन्होंने बताया कि निर्माण दिन सिडकुल के सभी विकास कार्य जैसे रोड डिवाइडर विद्युतीकरण आदि संपन्न हो चुके हैं एवं भूमि की नीलामी प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है, तथा दो औद्योगिक इकाई अमूल एवं पशु आहार के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसका निर्माण कार्य निकट भविष्य में पूर्ण होकर इकाई संचालित हो जाएगी। युवा भाजपा नेता अर्पित राज

कक्कड़ ने कहा कि बहेड़ी पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए सिडकुल रुद्रपुर दिल्ली गाजियाबाद नोएडा आदि औद्योगिक संस्थानों में जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने सांसद से अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र के लाखों युवाओं एवं व्यापारियों के उत्साह व आशा तथा इस क्षेत्र के भाभी विकास को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ग्राम के मेगा फूड पार्क के नाम निर्माणाधीन सिडकुल का आति शीघ्र शुभारंभ करने की कृपा करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले