ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी

मुद्दई लाख बुरा चाहे तो किया होता है

वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है

 ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी  इक़बाल सिंह चीमा की शानदार जीत के बाद  इक़बाल सिंह चीमा व समाजवादी पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्त्ता और भारी संख्या में सिख समाज के लोग


समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पहुंचे और कार्यालय पर मौजूद बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर रहमान को बधाई दी। माननीय विधायक जी को फूल मालाओं से लाद दिया और इस शानदार जीत का पूरा श्रेय अताउर रहमान  को दिया। कार्यालय पर मौजूद पूरे सिख समाज ने  अताउर रहमान  को शुक्रिया बोला  उन्होने  सभी को बधाई दी। और  कहा, कि ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती मंहगाई और घटती कमाई व आपसी नफरत की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया। 

   इस शानदार जीत पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ऐतिहासिक खुशी का माहौल देखने को मिला सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

   इकबाल सिंह चीमा  ने समाजवादी पार्टी के सभी सैक्टर प्रभारियों, बूथ प्रभारियों व कार्यकर्ताओं का बहुत बहुत शुक्रिया व आभार व्यक्त किया। 


 इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला सचिव ठाकुर चन्द्र पाल सिंह, तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क, ज़िला पंचायत सदस्य डा० ब्रह्मस्वरूप सागर, ज़िला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, हरस्वरूप मौर्य, केंद्रपाल गंगवार, सरदार सर्वदयाल सिंह, तरसेम सिंह, मेजर सिंह, सरदार आलमजीत सिंह, लालता प्रसाद कश्यप, झाऊ राम कश्यप, राजेश कश्यप, प्रमोद गंगवार, इमरान रजा, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, असलम खां,शोएब सियाठेरी, खलील खां प्रधान जी, रईस अहमद इदरीसी, पूर्व प्रधान मेंहदी हसन, तहसीन खां, बब्बन खां, करीम सैफी, वली शेर खां, सलमान अल्वी,  धर्मवीर मौर्य, इरशाद अली नेता जी, चंदन खां, मौलाना मोहम्मद हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट, सैक्टर प्रभारी मोहमद हनीफ अल्वी, सैक्टर प्रभारी नासिर खां, सिद्धार्थ शर्मा, अंजुम पाशा, राजू मौर्य, चंद्रसेन मौर्य, अकील अहमद अंसारी, डा, तसलीम कस्सार, रफीक अहमद सैफी के अलावा भारी संख्या में समाजवादी कार्यकर्त्ता और सिख समाज के लोग मौजुद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*