संदेश

उत्तर प्रदेश के समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वर्गीय अ० समद की याद में फातेहा और काव्य गोष्ठी

चित्र
 सम्भल।    अप्रैल, मोहल्ला हयात नगर सम्भल के स्वर्गीय अ० समद की याद में फातेहा और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन कश्मीर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राशिद अज़ीज़ द्वारा अपने पिता को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया। श्री अ० समद ज्ञान ध्यान और अध्यात्म का मुसाफिर होने का अद्वितीय उदाहरण थे। उन्होंने अपना पूर्ण जीवन मानवीय मूल्यों और भारतीय मर्यादाओं को बढ़ावा देने में व्यतीत किया। इस फातेहा और काव्य गोष्ठी के आयोजन में गणमान्य व्यक्ति विशेषों ने भाग लिया। सर्वप्रथम श्री अ० समद के मजार पर फातेहा ख्वानी हुई। यह सिलसिला श्री अ० समद के देहांत २८ अप्रैल २००२ के बाद से निरन्तर चला आ रहा है। इस आयोजन की काव्य गोष्ठी में पीर तनवीर चिश्ती, फरमान अब्बासी, मूनिस हाजी पुरी, राशिद अज़ीज़, बिलाल कादरी और शाहज़ौर अज़ीज़ के साथ मदरसा याकूब उल उलूम के मौलाना और छात्रों ने शिरकत की। कवियों के काव्य पाठ को खूब पसंद किया गया। अंत में दुआ की गई और मिठाई का प्रसाद बांटा गया। राशिद अज़ीज़

आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का पर्चा खारिज कराने की नीरज मौर्य द्वारा रची गई साजिशों के रणनीतिकार अखिलेश यादव तो नहीं?

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अगर रिटर्निंग ऑफिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करके स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती तो विरोधी पर्चा खारिज कराने में हो जाते कामयाब। बरेली की 24 आंवला लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली और सतवीर सिंह के बीच दिन भर चले कौन असली कौन नकली बसपा प्रत्याशी का खेल उस वक्त बेनकाब हो गया, जब बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सैय्यद आबिद अली को ही आंवला लोकसभा सीट से बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बताया, और फर्जी फॉर्म ए और बी दाखिल करने वाले जलालाबाद निवासी सतवीर सिंह का पर्चा निरस्त कर उसके खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर से मुकदमा कायम कराने की बात कही, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अगर रिटर्निंग ऑफिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करके स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती तो विरोधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते और आबिद अली को साजिशन चुनाव से बाहर होना पड़ता, अब सवाल यहां यह उठता है की गठबंधन प्रत्याशी नीरज मोर्य द्वारा

हरदोई के केसरीपुर-मण्डौली गांव से हटाई अम्बेकर मूर्ति, चुनाव बाद संविधान भी हटाने की तैयारी

चित्र
दिनांकः 18 अप्रैल, 2024 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की सण्डीला तहसील की ग्राम सभा मण्डौली के केसरीपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान मालती की लिखित सहमति से इस वर्ष 11 फरवरी को गांव के हुनमान मंदिर के निकट डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रखवाई। इस मूर्ति का अनावरण अम्बेकर जयंती को दिन में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नन्हे लाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान या मूर्ति रखे जाने के लेकर 14 अप्रैल तक किसी किस्म का कोई विवाद किसी से नहीं हुआ। शाम को 7 बजे 31 जीपों, एक बस व एक जे.सी.बी. मशीन के साथ पुलिस पहुंची। लोगों के विरोध करने के बावजूद रात को बारह बजे तक पहले खुद व बाद में ग्राम प्रधान के पति राज बहादुर को बुला कर उसके लोगों को लगवा कर मूर्ति हटवा दी गई और उसका चबूतरा तोड़ दिया गया।सवाल यह है कि बगल में हनुमान मंदिर भी है। यदि लोगों की आस्था का एक केन्द्र गांव में रह सकता है तो लोगों की दूसरी आस्था के केन्द्र को बुलडोजर लगाकर हटाने के पीछे क्या मंशा है? 20 नामजद व एक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और सुरेश पुत्र रूपन को एक दिन सण्डीला थाने पर रख जेल भ

होटल रेडिसन एवम बीमा घर बरेली ने रामनवमी पर कॉरपोरेट डिस्काउंट कार्ड लांच किया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, इस कार्ड के द्वारा लोगों को 15% की छूट रूम बुकिंग एवं फूड बेवरेज पर होटल रेडिएशन बरेली के साथ-साथ रेडिसन मुंबई, हयात प्लेस पुणे, हिंजेवाडी में भी मिलेगी। बरेली, होटल रेडिसन एवम बीमा घर बरेली ने  आज राम नवमी पर कॉरपोरेट डिस्काउंट कार्ड लांच किया।  इस कार्ड के द्वारा लोगो को 15 प्रतिशत की छूट रूम बुकिंग एवम फूड, बेवरेज पर होटल रेडिसन बरेली के साथ साथ रेडिशन मुंबई, हयात प्लेस पुणे, हिंजेवाड़ी में भी मिलेगी।  इस कार्ड में होटल रेडिशन के एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि रेडिशन ग्रुप द्वारा बीमा घर के साथ विशेष टाई अप इस कारण से किया गया है ताकि लोगों की इंश्योरेंस के प्रति जागरुकता बढ़ सके। कार्ड की वैलिडिटी 31 मार्च 25 तक रहेगी। कॉर्ड की उपलब्धता होटल रेडिसन एवम बीमा घर पर रहेगी। बीमा घर के सीईओ अनुज अग्रवाल ने बताया कि फाइव स्टार होटल रेडिशन द्वारा लोगो को रेस्टोरेंट में बेहतर फूड, बेवरीज की उपलब्धता कराना है। जीएम हर्षित उप्पल ने बताया इस कार्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य होटल रेडिशन बरेली ,Radisson मुंबई एवम हयात प्लेस पू

किसान नेता बी.एम सिंह ने किसानों को भगवत सरन गंगवार को चुनाव लड़ाने और जिताने के लिए कहा, किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेकना जरूरी*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत:आज समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्तिथ जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए बी.एम.सिंह समर्थको को सरदार बी.एम सिंह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की उपस्तिथि मे वीडियो कांफ्रेसिंग कर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को समर्थन करने के निर्देश दिये इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग मे बी.एम सिंह ने कहा की "आज पूरे देश मे किसानो के साथ अराजकता हो रही है उनको उनकी फसलों का बाजिब दाम नही मिल रहा है आज भी किसानो पर थार चढ़ाकर क्रूरता की हदे पार करने वाले का पिता केंद्र मे मंत्री के पद पर बना हुआ है किसान आत्महत्या करने को विवश है ऐसी स्तिथि मे हमने ये तय किया है की इस किसान् विरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य हम सभी को करना है उसी कड़ी मे आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को समर्थन देकर उनको चुनाव लड़ाने का फैसला किया जाता है सभी साथी तन मन धन से चुनाव मे जुटकर उनको सफल बनाने का कार्य करे जिससे इस किसान विरोधी सरकार को हटाया जा सके" गठबंधन प्रत्याशी भवगत सरन ग

शहर का मशहूर जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस एकेडमी में ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* जावेद फ्यूजन फिटनेस  डांस एकेडमी ने ईद के मौके पर आनंद और खुशी के साथ उत्सव मनाया। इस खास दिन पर, लगभग 100 छात्र और छात्राएं उत्सव में भाग लेने के लिए उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने आपस में एक-द्ूसरे को खुशियों की बधाई दी और मिलकर खास तौर पर तैयार किए गए ईद के त्योहार का आनंद उठाया।  उत्सव में, छात्र-छात्राएं नृत्य करने के साथ-साथ विभिन्न खेल भी खेले। साथ ही, सभी ने खूबसूरत फोटोग्राफ ओर वीडियोग्राफी का आनंद भी लिया। छात्रोंने सेवियां भी खाईं, जो ईद के मिठास को और भी बढ़ा दिया।  इस अद्भुत उत्सव में समाज के अनेक वर्गों के लोग एक-दूसरे के साथ खुशियों का हिस्सा बने और एक साथ मिलकर खुशी और उत्साह का अनुभव किया। जावेद फ्यूजन फिटनेस और डांस एकेडमी के इस अद्वितीय प्रयास का सराहनीय रहा और यह उत्सव एक यादगार और आनंदमय अनुभव के रूप में रहेगा।

स्योहारा पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक के बाद रोज़ा इफ़्तार और क़ौम व मिल्लत के लिए हुई दुआ । 30 अप्रैल को होने वाले पत्रकार महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए हुई चर्चा।

चित्र
पत्रकारों की लड़ाई आगे बढ़ने वाली है इसलिए संगठन मज़बूत होगा तो संघर्ष भी कड़ा किया जा सकेगा : अनवार अहमद नूर  स्योहारा (बिजनौर) यूपी (संवाददाता) आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा कमेटी की बैठक यहां मोहल्ला पटवारियान में हिरा पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें जहां संगठन को और आगे ले जाने और मज़बूत बनाने पर विचार हुआ वहीं पत्रकार एकता एसोसिएशन के महासम्मेलन को सफल बनाने पर भी मंथन हुआ। इसके पश्चात अनेक लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया। आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की ओर से हुए रोज़ा इफ्तार में अनेक अन्य गणमान्य नागरिक रोज़ेदारों ने शिरकत की। क़ारी नाज़िर उर्दू विभाग अध्यक्ष एम क्यू इंटर कॉलेज ने क़ौम मिल्लत और सभी के लिए दुआ करवाई। इस अवसर पर हाफ़िज़ बने हाफ़िज़ मोहम्मद ओवेस को सम्मानित किया गया। सभी मौजूदा लोगों और आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा के पदाधिकारियों ने इस नए हाफ़िज़ को मुबारकबाद दी और सम्मानित किया। स्योहारा कमेटी के पदाधिकारियों ने महासम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लेने का आव्हान भी किया और स्वयं भी शामिल होने पर सहमति और समर्थन जताया। शीघ्र ही महासम्मेलन मे

पूरनपुर में ईसाई धर्म के लोगों ने ईस्टर का पर्व धूमधाम से मनाया*

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पूरनपुर। नगर में ईस्टर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसाई मान्यता के अनुसार ईसा मसीह सूली चढ़ने के बाद इस दिन फिर जीवित हो उठे थे। इसी खुशी में सेंट जोसेफ़ चर्च में विशेष प्रार्थना करायी गयी।  चर्च की भव्यता से सजाया गया। पुरोहित ने सभी की भलाई की दुआएं कीं।  नगर में ईस्टर का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।इसमें आसपास के क्षेत्रों सहित बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भाग लेने आये। फादर राजेश ने ईसा मसीह के बताये हुए रास्ते पर चलने की हिदायत दी तथा परम प्रसाद वितरण किया। नगर के एक मात्र सेंट जोसेफ चर्च में रविवार को ईस्टर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईसा मसीह को क्रूस पर लटकाकर बेरहमी  से मृत्यु दंड दिया गया था इसके तीसरे दिन वह पुनर्जीवित हो गये थे जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है। इसमें आसपास के क्षेत्रों सहित बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग भाग लेने आये। चर्च पुरोहित फादर राजेश ने  विशेष प्रार्थना ’मिस्सा बलिदान‘ चढ़ाया। बीती रात चर्च में मोमबत्तियां जलाकर ख्रीस्त की ज्योति के साथ पास्का जागरण का आरंभ किया।

पीलीभीत राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं योजन के फहीम खान साबरी जिला अध्यक्ष बनाए गए

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष राय के निर्देश पर आज 10 मार्च 2024 को पार्टी के मुखिया के आदेश पर अनिल चौधरी को जिला अध्यक्ष एवं युवजन का फहीम खान साबरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया वैसे तो पार्टी में पुराने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के दौड़ में लगे हुए थे लेकिन संगठन में कहीं ना कहीं कर्मियों को देखते हुए कुछ पुराने पदाधिकारी जिला अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो गए जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शहर पहुंचने पर इश्तियाक वकील के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे  जिलामहासचिव रसूल खान जिला उपाध्यक्ष नसीम खान साबरी, शहर अध्यक्ष प्रिंस,हैदर खान, कैफ हाशमी, मुन्ना भाई, बिलाल मलिक,आबिद एवं मीडिया प्रभारी कलीम खान मौजूद रहे

भाजपा के खिलाफ पीलीभीत मे समाजवादी पार्टी की एक दिवसीय भूख हड़ताल: जिला अध्यक्ष ने कहा- भाजपा सरकार में महगाई चरम पर

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हो रहा विकास,*  *आरक्षण खत्म करने की बनाई जा रही योजना* पीलीभीत:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नकटादाना चौराहा स्तिथ में एक दिवसीय भूख हड़ताल की जिसमे पहुंचे समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए इस दौरान पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर प्रदर्शन किया इसके बाद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय परिसर के अंदर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए। उन्होंने ये भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हड़ताल की जा रही है। समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) के सम्मान की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से भूख हड़ताल की जा रही

देश व प्रदेश मे हो रहें दलित उत्पीड़न के विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ज्ञापन

चित्र
  सरधना (मेरठ)देश व प्रदेश मे हो रहें दलित उत्पीड़न के विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ज्ञापन राजयपाल उत्तर प्रदेश के नाम उपजिलाधिकारी सरधना को दिया गया l कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व मेसरधना तहसील पहुंचकर कांग्रेसियों ने महामहिम राजयपाल को सम्बोधित ज्ञापनउपजिलाधिकारी सरधना को दिया तथा रामपुर जिले मे दलित युवक सोमेश की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या के विरोध मे आक्रोश प्रकट करते हुए जोरदार नारे बाजी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मे क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है तथा आए दिन दलित समाज के साथ साथ महिलाओं पर अत्याचार हो रहें है l कांग्रेसियों ने कहा कि यह दलित उत्पीड़न सरकार की सह पर हो रहा है l अवनीश काजला ने कहा कि रामपुर मे हुई दलित नौजवान सोमेश के हत्यारो को सरकार बचाने का काम कर रही है साथ ही एक महिला नयायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सरकार की नीतियों से दुखी होकर आत्महत्या कर लेना भी सरकार की क्रूरता पूर्ण नीतियों को उजागर करती है l उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार की भरसक निंदा करती है l इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल, पूर्व जिल

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में भ्रमणकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत शाहिद खान की रिपोर्ट* अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे आए सांसद वरुण गांधी ने दूसरे दिन मंगलवार की सुबह शंकर साल्वेंट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जन समस्याएं सुनी।  समस्याओं की बाबत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर  निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद वरुण गांधी शहर में राजाबाग कॉलोनी स्थित अपने कार्यकर्ता कार्तिक सिंह के आवास पर गए और उनके पिता के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर शोकाकुल परिवार का ढांढस  बंधाया। सांसद राजाबाग कॉलोनी में ही अपने आईटी प्रभारी सूरज शुक्ला के आवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने शुक्ला की मां से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद बहेड़ी पहुंचे जहां उन्होंने संवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ सांसद सचिव कमलकांत, सांसद प्रतिनिधि अमित गंगवार, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, रमेश लोधी, बबलू वर्मा, जगदीश लोधी, राजेश सिंह, सुमित मिश्रा, सभासद अवतार सिंह मोनू, वतनदीप मिश्रा, साकेत सक्सेना, राधे गंगवार, अनिल किरन, राहुल पांडेय बूटा, सुमित सक्सेना, बालकराम, नन्हेंलाल कश्यप, हीरालाल, सुरेश श्र

मदरसा आहया अल-उलूम सरकड़ा (चकराजमल ) में हुआ सालाना इजलास। मां की गोद से लेकर कब्र में जाने तक इल्म हासिल करो : मदरसे से दिया गया पैग़ाम

चित्र
  एक दिन की पढ़ाई का नुकसान चालीस दिन में भी पूरा नहीं किया जा सकता :  मौलाना मुहम्मद ज़ुल्फ़िकार नदवी सरकड़ा, स्योहारा (ज़िला बिजनौर) उ.प्र. (अनवार अहमद नूर ) इस्लाम में इल्म हासिल करने का बड़ा महत्व है और ज्ञान प्राप्त करना भी इबादत है। पैग़म्बर मुहम्मद साहब (सल्ल) ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करना पुरुषों और महिलाओं पर अनिवार्य है। इसी तरह इस्लाम धर्म में मां की गोद से लेकर कब्र में जाने तक इल्म हासिल करने की बात कही गई है। इसलिए अधिक से अधिक इल्म हासिल करो, ये पैग़ाम यहां ग्राम सरकड़ा चकराजमल में मदरसा आहया अल उलूम में उलमा हज़रात ने दिया। मदरसे के वार्षिक प्रोग्राम में बच्चों से अधिक से अधिक इल्म हासिल करने का आग्रह करते हुए महिलाओं से कहा गया कि आपमें से जो बहनें शिक्षित हैं, वे अपने आसपास की अशिक्षित बहनों को शिक्षित करें और तालीम के दीपक से और दीपक जलाएं। ऐसे ही विचार व्यक्त करते हुए मौलाना मुहम्मद ज़ुल्फ़िकार नदवी ने मदरसा अहया के वार्षिक सम्मेलन में तालीम पर ज़ोर दिया और कहा कि जिस धर्म (इस्लाम में) ज्ञान प्राप्त करने को बड़ा कर्तव्य बताया हो और जिसमें ज्ञान प्राप्त करना इबादत

पीएम मोदी करेंगे जयंत चौधरी से मुलाकात,छपरौली में एनडीए की रैली की तय होगी तारीख,

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बागपत।राष्ट्रीय लोक दल का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन होने की बात चौधरी जयंत सिंह ने भले ही खुद कही हो, लेकिन जयंत की जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होगी। इसके साथ ही गठबंधन की दोनों तरफ से औपचारिक घोषणा होगी। ये जरूर है कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा के साथ उन सीटों के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी जो रालोद को मिलेंगी। रालोद का भले ही भाजपा के साथ गठबंधन हो गया हो, लेकिन इसका‌ औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। रालोद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार चौधरी जयंत सिंह की जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी।जयंत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए जाएंगे। जहां गठबंधन को लेकर बातचीत होगी और उसके बाद दोनों तरफ से औचारिक ऐलान होगा। यह अगले दो-तीन दिनों में होना है। जिससे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता उसी तरह चुनावी तैयारी में जुट सके। उसके बाद ही उन विधायकों को लेकर फैसला होगा, जिनको यूपी के मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना है।

लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय पांचवी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापनl*

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उपप्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, कोऑर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता एवं प्रिया जैन के स्वागत के साथ हुआ, सभी ने बच्चों के बीच जाकर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर आज के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । आज के परिणाम इस प्रकार रहे, कक्षा प्रथम बालिका वर्ग से एंजेल, ईशान्वी , अदिति, ऐश्वर्या, शिवन्या, हिबा, पुष्टि , दिव्यांशी, प्रीशा विजेता रहे इसी प्रकार बालक वर्ग में आयांश, अगमजोत, राघव, रचित, अब्दुल्ला, अमृतांश, इब्राहिम, अर्श, मयंक आदि विजेता रहे । कक्षा द्वितीय बालिका वर्ग में नित्या, मेहरजोत, छवि ,अश्मित, परी, यशी ,लावण्या, मिशिका, गीतिशा विजयी रहे, बालक वर्ग में अनुज, आरंभ, दिव्यजोत, अभिनव, आरुष, अंशु ,सात्विक, तेजस, वात्सल्य विजेता रहे । कक्षा 3 बालिका वर्ग में निधि,  ओजस्वी, उदिता, अध्यांशी, आराध्या, मेहम, मेधावी, ओजस्वी, गुरनूर ,समीक्षा विजयी रहे ,बालक वर्ग में अर्चित, हरमन, अश्विनी, कौटि

सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी के द्वाराआज गरीबों को किए गए कम्बल वितरण।

चित्र
 Report By:Anita Devi शीशगढ़ सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी(ऑफ इंडिया) की तरफ से आज रविवार को बहेड़ी,बरेली के गांव नरसुआ में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ रफीक अहमद सिद्दीकी ने डॉक्टरों के पैनल सहित फ्री स्वास्थ परीक्षण व फ्री दवाओं के वितरण का कैम्प लगाकर लगभग 300 मरीजों का फ्री चेकप कर उन्हें फ्री दवा वितरण की गईं। जिससे गरीव मरीजों ने फ्री दवा पाकर खुशी का इजहार करते हुए दिल से दुयाएं भी दी। इसी क्रम में वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से नरसुआ सहित आस पास के गांव के गरीव को कम्बल वितरण किए गए।सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ रफीक अहमद ने बताया कि उनकी सोसाइटी उत्तर प्रदेश में अपनी टीमों को खड़ी करके गरीबों के हितों को देखते हुए उनकी मदद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीव की बेटी की शादी हो तो वह उसके लिए वह 3 लाख रुपये की मदद करेगी।साथ ही उन्होंने बताया कि शीशगढ़ में स्थित उनके सिद्दीकी अस्पताल में डेलिवरी होने पर लड़की का जन्म होता है तो उसे उनकी सोसाइटी उस बच्ची को गोद ले लेगी और उसका पढ़ाई से लेकर शादी तक सोसाइटी जिम्मेदारी लेगी। इस अवसर पर डॉक्टरों के पैनल में डा राहुल कुमार, डा निखत सिद्दी

पीलीभीत इनर व्हील क्लब ने शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब लोगों की मदद के लिए कार्यक्रम किया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* इनर व्हील क्लब ,पीलीभीत ने चेयरमैन के दौरे के लिए होटल सॉलीटियर में एक बैठक का आयोजन किया।  बैठक की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता जी एवम्  सीजीआर मोनिका बंसल का स्वागत क्लब अध्यक्ष माया अग्रवाल एवं सचिव प्रिंसी अग्रवाल ने किया। इनरव्हील प्रार्थना के बाद दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से बैठक की शुरुआत की गई।  संध्या बी मोनिका का स्वागत संस्थापक सदस्य  कैलाश रानी ने   फूलों का गुलदस्ता देकर किया।बैठक में क्लब के कई विषयों पर चर्चा की गयी।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों की फाइलों की जांच की एवम्  प्रस्तुति की अत्यधिक प्रशंसा की और सभी को इनर व्हील क्लब के बारे में  विशेष जानकारी दी।  डॉ  नीलम अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता का जीवन परिचय से क्लब सदस्यों को अवगत कराया। सी जी आर मोनिका बंसल ने उपहार दे कर संध्या गुप्ता का स्वागत किया। संध्या गुप्ता ने अपने अभिभाषण में इन एक्सरव्हील क्लब द्वारा किए गए कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा करी। उन्होंने बताया कि हमारा डिस्ट्रिक्ट ३११ इनरव्

पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत आज उमर भाई के सेक्टर में जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर जी के गांव गुरसौली में

चित्र
 Report By: Anita Devi बहेड़ी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत आज उमर भाई के सेक्टर में  जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर जी के गांव गुरसौली में चौ. विजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता  में आयोजित हुई|        इस पंचायत में पीडीए प्रभारी चौ. विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार धर्म की अफीम सुंघाकर दलितों, पिछड़ो की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती हैं |           विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां जी ने कहा पीडीए के सिस्टम को हमने पहले ही लागू कर दिया था जिसके कारण बहेड़ी में हमने आदरणीय अताउर रहमान जी को जिताया है और इसके बाद जिला पंचायत प्रत्याशी को भी जिताया और इस बार लोक सभा के प्रत्याशी को भी जीत दिलवाएंगे| इस पंचायत में विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर,तीर्थ श्रीवास्तव,विधानसभा sc प्रकोष्ठ  अध्यक्ष जय सिंह, धर्मवीर सिंह मौर्य,विजय पाल, बाबू राम, सूरज पाल, अशोक, मो0 उमर, त्रिवेणी लाल, रामौतार, बुधपाल, महेंद्र पाल

अयोध्या मंदिर के संग्रहालय में रखी जाएगी पीलीभीत की बनी बांसुरी*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन किए और पीलीभीत में बनाई गई विश्व की सबसे लंबी 21 फीट की बांसुरी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय को सौंपी। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी को पीलीभीत से बांसुरी लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में पूरनपुर, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा विश्व की सबसे लंबी बांसुरी की रोली पुष्प आदि से पूजा करके भव्य स्वागत किया। शनिवार को बृज प्रांत के लिए दर्शन करने का समय रखा गया था। पीलीभीत से गये सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो में शामिल प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत, जिला प्रचारक डॉ दुष्यंत चौहान, यशवर्धन मिश्रा, सौरभ सक्सेना, सुमित गुप्ता, जगदीश सक्सेना आदि ने भगवान श्री रामलला के दर्शन किये और बांसुरी सौंपी। पालिकाध्यक्ष

रामचंद्र जी के 550 साल बाद आने की खुशी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भारत के नागरिकों ने दिल से पर्व को मनाया।

चित्र
रिपोट-रूबी न्यूटन नई दिल्ली, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भारत के नागरिकों ने दिल से इस पर्व को मनाया 21 जनवरी से ही अनारकली वार्ड जगतपुरी वार्ड में रामचंद्र जी के 550 साल बाद आने की खुशी में झांकियां रेलिया और जगह-जगह भंडारे किए गए लोगों ने दिल खोलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दीपावली के रूप में मनाया अनारकली वार्ड में वहां की निगम पार्षद श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और वहां की जनता ने मिलकर रामचंद्र जी के आगमन पर बलदेव पार्क अनारकली सोम बाजार जगतपुरी राधे पुरी रामनगर में एक भव्य रैली निकाल जिसमें डॉक्टर वीके मोंगा पूर्व निगम पार्षद कृष्णा नगर श्री जय गोपाल वर्मा पूर्व निगम पार्षद अनारकली वार्ड संजीव लूथरा संदीप लूथरा दीपक सुरमा पार्षद प्रतिनिधि तथा अध्यक्ष सोम बाजार मार्केट संगठन मनोज शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष अनारकली मंडल उमेश टुटेजा गगन बुद्धि राजा मनोज गुप्ता नवीन पाहवा प्रेम राजेश खोसला राजेश कुमार विकास अरोड़ा अविनाश शर्मा उमेश कुमार शर्मा रामl चावलl मंजू गुप्ता सोनिया राजपाल आदि उपस्थित रहे वही 22 जनवरी को जबलपुर वार्ड में भी प्रांत star का प्रोग्राम बड़े ज़ोर शोर से किया गया जिसमे