किसान एग्रो फूड्स रिछा पर राइस मिल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग, 28 राइस मिलर्स ने लिया भाग। सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी, रिछा आज दिनांक ४/११/२०२० को किसान अग्रो फ़ूड्स रिछा पर राइस मिल एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग मुजीब अहमद साहब की अध्यक्षता में हुई, जिसमें २८ राइस मिलर्ज़ ने भाग लिया,सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से मुजीब साहब मलिक इंडुस्ट्रीज़ को संरक्षक/ मोहम्मद आरिफ हिंदुस्तान राइस मिल को लगातार चौथी बार अध्यक्ष/मोहम्मद आरिफ़ सुलेमान इंडस्ट्रीज को महामंत्री/राशिद कमाल रोशन इंडस्ट्रीज को उपाध्यक्ष/फ़सी उर रहमान नूरी राइस मिल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
जिसमें प्रमुख रूप से हाजी अकरम रोशन इंडस्ट्रीज अब्दुल मुजीब साहब आजाद राइस मिल,,नसीम उर रहमान साहब शफीक राइस इंडस्ट्रीज,अकील अहमद हमदर्द इंडस्ट्रीज,समीर अहमद हुमा इंडुस्ट्रीज़,रिज़वान आलम रहमान इंडुस्ट्रीज़,मोहम्मद यमीन अमीन इंडुस्ट्रीज़,तौफ़ीक़ अहमद रहीम इंडुस्ट्रीज़,शफ़ीक़ अहमद राजधानी राइस मिल ,मोहम्मद सरवर एमएस फ़ूड ग्लोबल इंडस्ट्रीस,मोहम्मद उमैर एचआर अग्रो इंडस्ट्रीस अता उर रहमान सेठ,हसीन अहमद कबीर इंडस्ट्रीस,फ़ज़ील अहमद कोहितूर इंडस्ट्रीस,मोहम्मद रिज़वान करीम इंडस्ट्रीस,हाजी अलीम नव भारत राइस मिल,मुजम्मिल अल बरकात 
आदि मौजूद रहे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।