राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दी उन्हें बधाई








रांची : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर हरिवंश ने श्री सोरेन को एक पुस्तक भी भेंट की. मुख्यमंत्री के कांके रोड स्थित आवास पर सोमवार को दिनभर बधाई देने आये लोगों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के अवसर पर राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, पलामू, संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडलों से रांची पहुंचे लोगों ने भी आज मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.मुख्यमंत्री आवास में दिनभर चहल-पहल रही. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने पहुंचे लोगों में सभी समुदाय और सभी वर्ग के लोग शामिल थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बधाई देने पहुंचे लोगों से सहर्ष मिले और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी. झारखंड की समस्त जनमानस के अपेक्षा के अनुरूप राज्य प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है और नया राज्य गढ़ना है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ तीन मंत्रियों ने भी शपथ ली है.


 












 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*