राजस्थान में पंचायत चुनाव होंगे तीन चरणों में

 


राजस्थान में जनवरी में पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 9171 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रकिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। चुनावी घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पहले चरण के चुनाव के लिए आगामी 17 जनवरी, दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को मतदान होगा। प्रदेश में कुल 11,142 ग्राम पंचायतें हैं। पहले चरण में 3,691 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। इनके साथ इनके 36,047 पंचायत वार्ड पंच के चुनाव होगा। दूसरे चरण में 3,237 ग्राम पंचायतों तथा इनके 31,376 वार्ड पंचों का चुनाव होगा. तीसरे चरण में 2,243 ग्राम पंचायतों तथा इनके 22,977 वार्ड पंचों का चुनाव होगा। सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव का पहला चरण ◙ 116 पंचायत समितियों की 3691 पंचायतों और 36047 वार्ड पंचों के चुनाव ◙ 13794 बनाए गए बूथ ◙ 7 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना ◙ 8 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन ◙ 9 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन ◙ 16 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल ◙ 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान ◙ 17 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना ◙ 18 जनवरी को होगा उप सरंपच का चुनाव Also Read - राजस्थान में जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव, 11 हजार 142 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 9 हजार 171 पर ऐलान, जानें वजह दूसरा चरण ◙ 102 पंचायत समितियों की 3237 सरपंचों और 31376 वार्ड पंचों के चुनाव ◙ 11873 बनाए गए बूथ ◙ 11 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना ◙ 13 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन ◙ 14 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन ◙ 21 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल ◙ 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान ◙ 22 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना ◙ 23 जनवरी को होगा उप सरंपच का चुनाव तीसरा चरण ◙ 69 पंचायत समितयों में 2243 सरपंच और 22977 वार्ड पंचों के चुनाव ◙ 8858 बनाए गए बूथ ◙ 18 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना ◙ 20 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन ◙ 21 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन ◙ 28 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल ◙ 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान ◙ 29 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*