पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेंगे हेमंत सोरेन
रांची: झारखंड के नए होने वाले सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम रघुवर दास के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की दर्ज शिकायत को वापस लेंगे। गुरुवार को हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम इस मामले को आगे नहीं ले जाएंगे। लड़ाई-झगड़ा से सिर्फ नुकसान ही होता है। हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि हम लोग द्वेष की भावना से काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोग सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और काम करते हैं। चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ, वो वक़्त खत्म हो गया। अब राज्य को दिशा देने का समय आ गया है। इसमें सिर्फ मेरी ही भूमिका नहीं होगी। मैं तो केवल जरिया हूं। इसमें पक्ष-विपक्ष दोनों की ही बहुत अहम भूमिका होगी। लड़ाई-झगड़ा से सिर्फ नुकसान ही होता है। हां ये बात अवश्य थी कि कुछ विषयों को लेकर मैंने पूर्व सीएम रघुवर दास पर केस दर्ज करवाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952