संदेश

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'इंडिया गठबंधन के समर्थन का ऐलान

चित्र
नई दिल्ली (स्टाफ रिपोर्टर) ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने अंसारी हाउस फैयाजगंज आजाद मार्केट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के समूह इंडिया अलायंस को समर्थन देने का ऐलान किया इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो मोमिन कांफ्रेंस के अधिवक्ता फिरोज अहमद अंसारी ने कहा कि मोमिन कांफ्रेंस 100 साल से भी अधिक पुराना अंसारी समाज का सामाजिक संगठन है, जिसने कांग्रेस के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने हमें एक भी टिकट नहीं दिया.   हमें लगता है कि कांग्रेस पार्टी में जो नीति-निर्माता हैं, ये सब उन्हीं की करतूत है, वरना कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बहुत समझदार है. उन्होंने आगे कहा कि अब जब देश की परिस्थितियां काफी अलग हैं, देश और संविधान खतरा, जो सभी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले भारतीयों की जिम्मेदारी है, इसे देखते हुए मोमिन कॉन्फ्रेंस ने भी भारत की एकता का समर्थन करने का फैसला किया है, और पूरा भारत गठबंधन के उम्मीदवारों को सफल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करेगा।  सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और

आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का पर्चा खारिज कराने की नीरज मौर्य द्वारा रची गई साजिशों के रणनीतिकार अखिलेश यादव तो नहीं?

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अगर रिटर्निंग ऑफिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करके स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती तो विरोधी पर्चा खारिज कराने में हो जाते कामयाब। बरेली की 24 आंवला लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली और सतवीर सिंह के बीच दिन भर चले कौन असली कौन नकली बसपा प्रत्याशी का खेल उस वक्त बेनकाब हो गया, जब बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सैय्यद आबिद अली को ही आंवला लोकसभा सीट से बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बताया, और फर्जी फॉर्म ए और बी दाखिल करने वाले जलालाबाद निवासी सतवीर सिंह का पर्चा निरस्त कर उसके खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर से मुकदमा कायम कराने की बात कही, बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अगर रिटर्निंग ऑफिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात करके स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती तो विरोधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते और आबिद अली को साजिशन चुनाव से बाहर होना पड़ता, अब सवाल यहां यह उठता है की गठबंधन प्रत्याशी नीरज मोर्य द्वारा

किसान संगठन लोकसभा चुनावों के लिए जारी करेंगे किसान एजेंडा भूमि अधिग्रहण के सवाल पर जवाब देना होगा राजनीतिक दलों को

 आजमगढ़ 20 अप्रैल 2024. सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण का संकट झेल रहे किसानों की मांगों को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ के किसानों का एजेंडा जारी करेंगे. पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव और सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव ने कहा कि सत्ता के गुरुर में किसानों की जमीनें छीनने की जो साजिश कर अन्नदाता की नीदें उड़ा दी आगामी चुनावों में उनकी नीदें किसान उड़ा देंगे. विकास के नाम पर निजी कंपनियों को औने-पौने दाम में किसानों की जमीनें देकर चोर दरवाजे से इलेक्ट्रोरल बांड का गंदा धंधा किसान-मजदूर-नौजवान समझ गया है. आजमगढ़ एयरपोर्ट भी इसी फर्जीवाड़े के तहत बनाया गया है और इसका अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप कर कंपनियों से कमीशन उगाहने की फिराक में सरकार है. पिछले महीने जिस एयरपोर्ट को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे उससे जो जहाज जा रही है उसमें कभी भी छह-दस से अधिक यात्री नहीं गए. यह एयरपोर्ट सिर्फ चुनावी झुनझुना है. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसानों के सवाल का जवाब हर प्रत्याशी को देना होगा. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और

पीलीभीत कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा।

चित्र
*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत क्षेत्र में भ्रमणशील रहे जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक। पीलीभीत जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, निरंतर भ्रमणशील रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्र रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक के साथ ड्रमण्ड इण्टर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेर मोहम्मद, कम्पोजिट विद्यालय नौगवां, पकड़िया नौगवां, प्राथमिक विद्यालय न्यूरिया हुसैनपुर, कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल न्यूरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परैवा वैश्य, राजकीय इण्टर कालेज अमरिया, प्राइमरी विद्यालय खरूआ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसलपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसायाॅखानपुर, प्राइमरी विद्यालय पुरैना,पूरनपुर ब्लाक एवं प्रा0

मुलायम सिंह के बाद अखिलेश यादव की साजिशों और फरेब से आखिर कब तक बेखबर रहेगा मुसलमान?

चित्र
M.A. Mansoori  सच तो यह है कि मुलायम ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता की आड़ लेकर सैकुलर पार्टियों एवं मुसलमानों को जितनी खूबसूरती और मक्कारी से ठगा है, इसकी मिसाल मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है, मुलायम सिंह ने 2011 में हर मंच से कहा था की हर थाने में एक मुसलमान सब इंस्पेक्टर होगा, पूरे प्रदेश में कितने थानों में सब इंस्पेक्टर दिए मुलायम ने, इस पर भी ग़ौर करने की बात है, हां इसके विपरीत हर थाने में ही नहीं हर चौकी पर स्वजातीय सब इंस्पेक्टर से लेकर इंस्पेक्टर और सीओ जरूर देखने को मिले, यही नहीं प्रदेश की जनता यह भी नहीं भूली है कि 2011 में मुलायम ने हर मंच से मुसलमान को 18% आरक्षण देने का ऐलान किया था, और मुसलमान ने खुले दिल से खुलकर वोट किया, और पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनवाई, और सरकार बनते ही यह तथा कथित धर्मनिरपेक्षता का अलमबरदार अपने किए सारे वायदों की पोटली बनाकर गोमती में फेंक आया, और नाहीं 18% आरक्षण मिला और नाही ही हर थाने में सब इंस्पेक्टर, एस आई तो छोड़िए अगर समीक्षा की जाए तो थाने और चौकी स्तर पर तो एक सिपाही तक नजर नहीं आएगा, हां इसके विपरीत पिछली सरकारों से भी अधिक प्रदेश में

हरदोई के केसरीपुर-मण्डौली गांव से हटाई अम्बेकर मूर्ति, चुनाव बाद संविधान भी हटाने की तैयारी

चित्र
दिनांकः 18 अप्रैल, 2024 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की सण्डीला तहसील की ग्राम सभा मण्डौली के केसरीपुर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान मालती की लिखित सहमति से इस वर्ष 11 फरवरी को गांव के हुनमान मंदिर के निकट डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति रखवाई। इस मूर्ति का अनावरण अम्बेकर जयंती को दिन में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नन्हे लाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान या मूर्ति रखे जाने के लेकर 14 अप्रैल तक किसी किस्म का कोई विवाद किसी से नहीं हुआ। शाम को 7 बजे 31 जीपों, एक बस व एक जे.सी.बी. मशीन के साथ पुलिस पहुंची। लोगों के विरोध करने के बावजूद रात को बारह बजे तक पहले खुद व बाद में ग्राम प्रधान के पति राज बहादुर को बुला कर उसके लोगों को लगवा कर मूर्ति हटवा दी गई और उसका चबूतरा तोड़ दिया गया।सवाल यह है कि बगल में हनुमान मंदिर भी है। यदि लोगों की आस्था का एक केन्द्र गांव में रह सकता है तो लोगों की दूसरी आस्था के केन्द्र को बुलडोजर लगाकर हटाने के पीछे क्या मंशा है? 20 नामजद व एक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और सुरेश पुत्र रूपन को एक दिन सण्डीला थाने पर रख जेल भ

होटल रेडिसन एवम बीमा घर बरेली ने रामनवमी पर कॉरपोरेट डिस्काउंट कार्ड लांच किया।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, इस कार्ड के द्वारा लोगों को 15% की छूट रूम बुकिंग एवं फूड बेवरेज पर होटल रेडिएशन बरेली के साथ-साथ रेडिसन मुंबई, हयात प्लेस पुणे, हिंजेवाडी में भी मिलेगी। बरेली, होटल रेडिसन एवम बीमा घर बरेली ने  आज राम नवमी पर कॉरपोरेट डिस्काउंट कार्ड लांच किया।  इस कार्ड के द्वारा लोगो को 15 प्रतिशत की छूट रूम बुकिंग एवम फूड, बेवरेज पर होटल रेडिसन बरेली के साथ साथ रेडिशन मुंबई, हयात प्लेस पुणे, हिंजेवाड़ी में भी मिलेगी।  इस कार्ड में होटल रेडिशन के एमडी मेहताब सिद्दीकी ने बताया कि रेडिशन ग्रुप द्वारा बीमा घर के साथ विशेष टाई अप इस कारण से किया गया है ताकि लोगों की इंश्योरेंस के प्रति जागरुकता बढ़ सके। कार्ड की वैलिडिटी 31 मार्च 25 तक रहेगी। कॉर्ड की उपलब्धता होटल रेडिसन एवम बीमा घर पर रहेगी। बीमा घर के सीईओ अनुज अग्रवाल ने बताया कि फाइव स्टार होटल रेडिशन द्वारा लोगो को रेस्टोरेंट में बेहतर फूड, बेवरीज की उपलब्धता कराना है। जीएम हर्षित उप्पल ने बताया इस कार्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य होटल रेडिशन बरेली ,Radisson मुंबई एवम हयात प्लेस पू

मुलायम के नक्शे कदम पर चलकर मुस्लिम नुमाइंदगी पार्लियामेंट में खत्म कर रहे हैं अखिलेश यादव?

चित्र
 बरेली, समाजवाद के अलमबरदार मुलायम सिंह यादव जिसने चंद्रशेखर के साथ जिंदगी भर साथ न छोड़ने की क़सम खाकर  अपनी सरकार ही नहीं बचाई थी बल्कि भाजपा के लिए पूरा माहौल भी तैयार कर दिया था, 91 के चुनाव में उन्हीं की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी के बैनर तले एवं सजपा के चुनाव चिन्ह चक्र में हल धरे किसान पर ही चुनाव लड़ा, Mustaqim Mansoori  चुनाव में जहां केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई, क्योंकि मुलायम सिंह चाहते भी यही थे, उत्तर प्रदेश से कांग्रेस को दूर रखना और खुद को स्थापित करने के लिए इसके अलावा कोई और रास्ता था ही नहीं, मुलायम सिंह के करीबी या ज्यादा जो साथ रहे हैं, वह सब जानते हैं मुलायम का कहना था या तो हम या भाजपा, क्योंकि अगर कोई और पार्टी आई तो हम 15 साल पिछड़ जाएंगे, इसी के तहत मुलायम की राजनीति सांप्रदायिकता के इर्द-गिर्द घूमती रहती थी, इसका सीधा-सीधा फायदा या तो भाजपा को होता था या फिर सपा को यही कारण है कि सपा सरकार में दंगों का रास्ता खुला रहता था, और एक तरफ खुली छूट होती थी, 1990 से लेकर अब तक का रिकॉर्ड तो यही बताता है, चंद्रशेखर और उनकी पार

परमाणु हथियार निवारक के रूप में काम नहीं करते - आईडीपीडी परमाणु हथियारों की प्रशंसा करने वाला प्रधानमंत्री मोदी का बयान त्रुटिपूर्ण है

चित्र
परमाणु   हथियार   निवारण   का   काम   नहीं   करते ;  इसके   बजाय   उनकी   उपस्थिति   परमाणु   युद्ध   के   बढ़ने   का   लगातार   खतरा   पैदा   करती   है।   यह   बात   इंडियन   डॉक्टर्स   फॉर   पीस   एंड   डेवलपमेंट  ( आईडीपीडी )  ने   प्रधानमंत्री   मोदी   के   बयान   पर   प्रतिक्रिया   देते   हुए   कही।   मीडिया   में   छपी   खबर   में   प्रधानमंत्री   ने   मध्य   प्रदेश   के   होशंगाबाद   संसदीय   क्षेत्र   के   पिपरिया   में   एक   रैली   के   दौरान   कहा , ' परमाणु   निरस्त्रीकरण   की   बात   करने   वाले   देश   की   रक्षा   नहीं   कर   सकते .'  यह   पूरी   तरह   से   त्रुटिपूर्ण   बयान   है   और   तथ्यों   से   परे   है।   वर्तमान   समय   में   पूरी   दुनिया   यूक्रेन   और   मध्य   पूर्व   में   चल   रहे   युद्धों   के   परिणामस्वरूप   परमाणु   खतरे   से   चिंतित   है।   डॉ .  एस   एस   सूदन - संरक्षक ,  डॉ .  अरुण   मित्रा - अध्यक्ष   और   डॉ .  शकील   उर   रहमान - महासचिव   ने   कहा   कि   विश्व   को   तबाही   से   बचने   का   एकमात्र   तरीका   परमाणु   हथियारों   को   ख

सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा गठबंधन की सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी नौकरिया और पुरानी पेंशन योजना लागू होगी*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पूरनपुर: आज पूरनपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो जिनमे‌ पड़रिया,कुरैया,महुआ,वासुपर,धनेगा,मोरैया,केसरपुर,गोरा,रामपुर,जोगराजपुर,पतिहन,सुल्तानपुर,पिपरा,हरीपुर किशनपुर,चटीपुर् सपहा,बागर,पजाबा,नवदीया, निज़ामपुर,नजीरपुर,हुसैनपुर, तन्डोला,शेरपुर,सिमरिया में जनसम्पर्क कर एव जनसभाए कर इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवत सरन गंगवार ने दौरा कर जनता से समर्थन मांगा  इसके साथ ही उन्होंने जनता को सम्बोधित भी किया उन्होंने कहा की "सभी सम्मानित जनता से अपील है की 19 अप्रैल 2024 को सबसे पहले चुनाव चिह्न साईकिल पर वोट करना है और अपने बेटे भगवत का साथ निभाना है। *देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही जून में ही 30 लाख सरकारी नौकरीयाँ और पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे*। सभी नौजवानों और महिलाओं को साल में 1 लाख रूपये का आर्थिक लाभ दिया जायेगा। आप सभी से निवेदन है की अपना समर्थन और प्यार बनाये रखे और की आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में क्रम संख्या 3 पर साइ