सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ने कहा गठबंधन की सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी नौकरिया और पुरानी पेंशन योजना लागू होगी*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर: आज पूरनपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो जिनमे‌ पड़रिया,कुरैया,महुआ,वासुपर,धनेगा,मोरैया,केसरपुर,गोरा,रामपुर,जोगराजपुर,पतिहन,सुल्तानपुर,पिपरा,हरीपुर किशनपुर,चटीपुर् सपहा,बागर,पजाबा,नवदीया,

निज़ामपुर,नजीरपुर,हुसैनपुर,

तन्डोला,शेरपुर,सिमरिया में जनसम्पर्क कर एव जनसभाए कर इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवत सरन गंगवार ने दौरा कर जनता से समर्थन मांगा  इसके साथ ही उन्होंने जनता को सम्बोधित भी किया उन्होंने कहा की "सभी सम्मानित जनता से अपील है की 19 अप्रैल 2024 को सबसे पहले चुनाव चिह्न साईकिल पर वोट करना है और अपने बेटे भगवत का साथ निभाना है।

*देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही जून में ही 30 लाख सरकारी नौकरीयाँ और पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे*। सभी नौजवानों और महिलाओं को साल में 1 लाख रूपये का आर्थिक लाभ दिया जायेगा।


आप सभी से निवेदन है की अपना समर्थन और प्यार बनाये रखे और की आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में क्रम संख्या 3 पर साइकिल के सामने वाला बटन दबा कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें व भारी मतों से विजयी बनाये मै हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा जब भी आप आवाज देंगे मै आवाज़ मे आवाज़ मिलाने का कार्य करूँगा"

इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जगदेव सिंह जग्गा ने भी उनको जिताने की अपील करते हुए भाजपा एव भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की उन्होंने कहा साम्प्रदायिकता के विरूद्ध अपना वोट सपा प्रत्याशी को दे


पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने भी सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव जी ने भी अपने विचारों को रखा

इस दौरान प्रमुख रूप से समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नोमान अली वारसी ने भी जनसभाओ को सम्बोधित किया जनसमर्क के दौरान फतेह बहादुर सिंह गिल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अजय भारती, संजय यादव ,आकिल खा ,राम बहादुर यादव,ब्रजपाल यादव,डी.पी.यादव,अमनदीप गिल, अफजाल,याकूब अंसारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र