संदेश

किसान नेता बी.एम सिंह ने किसानों को भगवत सरन गंगवार को चुनाव लड़ाने और जिताने के लिए कहा, किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेकना जरूरी*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत:आज समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्तिथ जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए बी.एम.सिंह समर्थको को सरदार बी.एम सिंह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की उपस्तिथि मे वीडियो कांफ्रेसिंग कर 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव मे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को समर्थन करने के निर्देश दिये इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग मे बी.एम सिंह ने कहा की "आज पूरे देश मे किसानो के साथ अराजकता हो रही है उनको उनकी फसलों का बाजिब दाम नही मिल रहा है आज भी किसानो पर थार चढ़ाकर क्रूरता की हदे पार करने वाले का पिता केंद्र मे मंत्री के पद पर बना हुआ है किसान आत्महत्या करने को विवश है ऐसी स्तिथि मे हमने ये तय किया है की इस किसान् विरोधी सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य हम सभी को करना है उसी कड़ी मे आज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार को समर्थन देकर उनको चुनाव लड़ाने का फैसला किया जाता है सभी साथी तन मन धन से चुनाव मे जुटकर उनको सफल बनाने का कार्य करे जिससे इस किसान विरोधी सरकार को हटाया जा सके" गठबंधन प्रत्याशी भवगत सरन ग

योगी बोले यूपी में करेंगे दंगा तो उल्टे टंगवा दिए जाएंगे, जेल बाद में पहले जाएंगे जहन्नुम

चित्र
 अनीता दैवी  प्रयागराज की तरह बहेड़ी में माफियाओ से कब्जा छुड़वाकर बनवाएंगे भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बहेड़ी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उन्होंने भारत माता के जयकारे से अपना संबोधन शुरू किया मां दुर्गा और काली माता के जयकारे लगवाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला मैदान समेत बहेड़ी में जहां भी अवैध कब्जा किए गए हैं उनसे कब्जा छुड़वाकर वसूली की जाएगी लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा रामलीला की जमीन पर कब्जा कर लिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महलों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें ध्वस्त दिया है बहेड़ी में भी माफियाओं के अबैध कब्जो पर बुलडोजर चलेगा  संतोष गंगवार बोले जनता के आशीर्वाद से 40 साल नेता गिरी की  बरेली के सांसद संतोष गंगवार काफी मान मनोबल के बाद मंच पर बोलने को तैयार हुए मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह जनता को संबोधित करेंगे इसके बाद सांसद ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से वह 40 साल से यहा नेतागिरी करते आ रहे हैं  इस मौके पर जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, अध्यक्ष रश्मि पटेल, 

मेजर जयपाल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र में ईद मिलन समारोह का आयोजन

चित्र
उत्तर पूर्वी दिल्ली 11 अप्रैल 2023 को ईद उल फित्र के मौके पर मेजर जयपाल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर कौशल विकास केंद बृजपुरी ब्लॉक ए गली नंबर 19 मकान संख्या 388,में पढ़ने वाले छात्र - छात्राएं मीठी सेवई के साथ एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दीं । इस दौरान केंद्र के संचालन कर्ता इफ़्तेख़ार अहमद एवं इंदुमती उपस्थित थे। इस मौके पर इफ्तिखार अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ईद उल फितर का त्यौहार रमजान के महीने के रोजे रखने के बाद खुशी के तौर पर मनाया जाता है । रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखने के अलावा नमाजे तरावीह पढ़ते हैं। इस महीने में गरीबों के लिए विशेष दान सदका ए फितर एवं जकात अदा की जाती है।  यह त्यौहार हिंदू ,मुस्लिम,सिख,इसाई  सबके लिए एकता और आपसी भाईचारे की एक जिंदा मिसाल है। इसमें गरीब लोगों का ख्याल रखना भूखे लोगों का ख्याल रखना का संदेश दिया गया है जब मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मनाने जाते हैं तो गरीबों के लिए दान भी करते हैं भारत में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी समाज के लोग ईद की खु

शहर का मशहूर जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस एकेडमी में ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट* जावेद फ्यूजन फिटनेस  डांस एकेडमी ने ईद के मौके पर आनंद और खुशी के साथ उत्सव मनाया। इस खास दिन पर, लगभग 100 छात्र और छात्राएं उत्सव में भाग लेने के लिए उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने आपस में एक-द्ूसरे को खुशियों की बधाई दी और मिलकर खास तौर पर तैयार किए गए ईद के त्योहार का आनंद उठाया।  उत्सव में, छात्र-छात्राएं नृत्य करने के साथ-साथ विभिन्न खेल भी खेले। साथ ही, सभी ने खूबसूरत फोटोग्राफ ओर वीडियोग्राफी का आनंद भी लिया। छात्रोंने सेवियां भी खाईं, जो ईद के मिठास को और भी बढ़ा दिया।  इस अद्भुत उत्सव में समाज के अनेक वर्गों के लोग एक-दूसरे के साथ खुशियों का हिस्सा बने और एक साथ मिलकर खुशी और उत्साह का अनुभव किया। जावेद फ्यूजन फिटनेस और डांस एकेडमी के इस अद्वितीय प्रयास का सराहनीय रहा और यह उत्सव एक यादगार और आनंदमय अनुभव के रूप में रहेगा।

गुजरात के पर्यटक की पहलगाम में हृदय गति रुकने से मौत

 इशफाक वागे श्रीनगर, 13 अप्रैल: अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि गुजरात के रहने वाले एक पर्यटक की दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। श्रीनगर स्थित समाचार एजेंसी कश्मीर स्क्रॉल तक पहुंची रिपोर्ट में कहा गया है कि 63 वर्षीय महिला, जिसकी पहचान गुजरात निवासी महेश की पत्नी वांगिकर अनाघा के रूप में हुई है, पहलगाम के एक होटल में रह रही थी।  आज सुबह, वह बेहोश हो गई और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने कश्मीर स्क्रॉल को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

लोकसभा आम चुनाव: चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा अनंतनाग में समीक्षा बैठक आयोजित

चित्र
 इशफाक वागे 12 अप्रैल, अनंतनाग: 3-अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र की चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद आज डाक बंगला कनाबल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्याम मनोहर सिंह, आईआरएस ने की और इसमें निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सईद फखरुद्दीन हामिद, आईएएस, जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां के अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।  , पुंछ और राजौरी जिले।  इस अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव नोडल अधिकारी और सहायक व्यय पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। रिटर्निंग ऑफिसर, एसएफ हामिद ने बैठक को संसदीय क्षेत्र की समग्र प्रोफ़ाइल और स्वच्छ, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बाद में, संबंधित डीईओ और एसएसपी ने पर्यवेक्षक को जिला प्रोफाइल, फ्लाइंग स्क्वाड टीमों की स्थिति, स्टेटिक निगरानी टीमों, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों, प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता से संबंधित पालन, व्यय निगरानी, ​​नकदी और तस्करी की जब्ती के बारे में जानकारी दी।  कोई भी। गौरतलब है कि 3-अनंतनाग राजौरी संसदीय क्

भाजपा पर खूब बरसे अखिलेश यादव

चित्र
Report By:Anita Devi बहेड़ी| शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने  इंडिया गठबंधन पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार को जिताने के लिए पूरनपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की पहचान अब झूठ और लूट बन चुकी है| उन्होंने लोकनिर्माण में हुए घोटाले पर कहा आज मिडिया पर सरकार का दवाब है ख़बरें छपने से रोकी जा रही हैं यह वही भाजपा है किसानों की बात तो करती है परन्तु इनके मंत्री किसानों को थार से रौंद कर मरवा देते है जो इनके खिलाफ बोलता है उसके पीछे ईडी-सीबीआई लगा देते हैं|आज संबैधानिक संस्थाओ पर कब्ज़ा जमा रखा है| इसलिए कहा जा रहा है 24 में भाजपा जा रही है और इंडिया गठबंधन आ रहा है|सभा में भारी भीड़ देख सपा प्रमुख गदगद दिखाई दिए अंत में उन्होंने कहा सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर संसद में भेज दीजिए सपा ने हमेशा गरीब मज़दूर किसान और नौजवान की खुशाली की बात की है| कार्यक्रम का संचालन बहेड़ी विधायक पूर्व मंत्री प्रदेश महासचिव व सपा के स्टार प्रचारक अता उर रहमान ने किया ।    पूरनपुर की इस विशाल चुनावी सभा में बहेड़ी विधानसभा से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे जिसमें विधानसभा अध्यक्

लोकसभा आम चुनाव: चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा अनंतनाग में समीक्षा बैठक आयोजित

 12 अप्रैल, अनंतनाग: 3-अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र की चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद आज डाक बंगला कनाबल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव व्यय पर्यवेक्षक श्याम मनोहर सिंह, आईआरएस ने की और इसमें निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सईद फखरुद्दीन हामिद, आईएएस, जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां के अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।  , पुंछ और राजौरी जिले।  इस अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव नोडल अधिकारी और सहायक व्यय पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे।  रिटर्निंग ऑफिसर, एसएफ हामिद ने बैठक को संसदीय क्षेत्र की समग्र प्रोफ़ाइल और स्वच्छ, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बाद में, संबंधित डीईओ और एसएसपी ने पर्यवेक्षक को जिला प्रोफाइल, फ्लाइंग स्क्वाड टीमों की स्थिति, स्टेटिक निगरानी टीमों, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों, प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता से संबंधित पालन, व्यय निगरानी, ​​नकदी और तस्करी की जब्ती के बारे में जानकारी दी।  कोई भी।  गौरतलब है कि 3-अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र की

ईद उल फितर के मौके पर तौफीक प्रधान ने नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद नए अंदाज में ईद मिलन कार्यक्रम में दिया समानता का संदेश।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, तौफीक प्रधान ने अपने नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन पर अपनी बेटी काजल से फिता कटवा कर समाज को दिया नया संदेश। बरेली, आज देश भर में मनाए जा रहे हैं ईद उल फितर के त्योहार ईद के मुबारक मौके पर तौफीक प्रधान के कार्यालय का उद्घाटन तौफीक प्रधान की बेटी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जहां क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे वहीं उद्घाटन के अवसर पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, कोऑर्डिनेटर राजेश सागर, बामसेफ नेता सी बी कुरील, महेंद्र पाल सागर, पंकज कुरील, इंजीनियर संतोष अंबेडकर, दयाशंकर मौर्य, मुन्नालाल सागर, उपस्थित रहे, वही ईद के अवसर पर कार्यालय को तैयार करने और आकर्षित रूप देने वाले समस्त कारीगर उमर भाई इलेक्ट्रीशियन, नौशाद भाई पिलंबर, राशिद भाई कारपेंटर, इस्तकार भाई पॉलिश वाले, नदीम भाई टाइल्स पत्थर मिस्त्री, जावेद भाई पेंटर, इब्ने भाई शीशे वाले आदि ने अपने-अपने हुनर से कार्यालय की खूबसूरती में चार चांद लगाए, उक्त सभी लोगों की मेहनत, लगन, और बेहतरीन काम किए जाने पर सभी को सम्मानित किया जान

अमन और भाईचारे का संदेश देती है ईद - डॉक्टर फहीम बेग*

चित्र
  आज पूरे हिंदुस्तान में बहुत हर्षो उल्लास और शांति के साथ ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी की ओर से ईद के पावन पर्व पर दावत का आयोजन किया गया जिसमे हर वर्ग व समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने कहा कि अमन और भाईचारे का संदेश देती है ईद आज के दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं ,आज हम सभी ने अपने देश हिंदुस्तान के विकास और अमन - शांति के लिए दुआएं की और सभी ने शासन प्रशासन के आदेश अनुसार मस्जिदों,ईदगाहों में ही नमाज़ अदा की और सिवइयां खाकर ईद की खुशियां को बांटी।