संदेश

नेशनल एवार्ड से सम्मानित किए गए हज़रत मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत मुफ्ती वजाहत मियां शेरी|

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  पूरनपुर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए गए,  पीलीभीत,क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ऑफ इन्डिया के दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार पीलीभीत जनपद से उर्दू शिक्षकों को भी नेशनल एवार्ड के लिए नामित किया गया, जिन्हें 14 जनवरी 2023 को नेशनल एवार्ड से नवाज़ा गया, क़ौमी उर्दू शिक्षक एवार्ड के लिए पीलीभीत शहर के रहने वाले मशहूर इस्लामिक स्कॉलर व इल्मी व ख़ानक़ाही शख़्सियत हज़रत वजाहत मियाँ शेरी मुजद्ददी को 14 जनवरी को ग़ालिब अकेडमी देहली में नेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया,                       मुफ्ती वजाहत मियां शेरी साथ ही पूरनपूर के मशहूर लेखक व शायर जनाब मास्टर मोहम्मद अरशद खान शेरी को भी नेशनल एवार्ड से सम्मानित गया,  मौहम्मद अरशद खान शेरी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब वासिल अली चौधरी के अनुसार देश के सौ लोगों को नेशनल एवार्ड प्रदान किया गया है,

गांधी शिल्प बाजार के बाद सजी दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हुआ उदघाटन

चित्र
 गांधी शिल्प बाजार के बाद सजी दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हुआ उदघाटन बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,  हस्तनिर्मित उत्पादों के लगे स्टालों पर उदघाटन पर उमड़ी भीड़ बरेली। शहर के मनोहर भूषण इंटर कालेज में 17 से 26 जनवरी तक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का विधिवत उदघाटन अनिल कुमार ऐडवोकेट  द्वारा किया गया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रतापगढ़ की उपकार समिति की ओर से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहयोग से किया जा रहा है। अनिल कुमार एडवोकेट ने सुसज्जित स्टालोँ पर जाकर उत्पादों को सराहा एवं बरेली वासियों से इस शिल्प बाजार में आने का आग्रह भी किया। आयोजक एवं उपकार समिति के अनिकेत मिश्रा ने बताया कि 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी में देश भर के हस्तशिल्पीयोंं ने अपने-अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के यहां स्टाल लगाए हैं। इन उत्पादों में तात साड़ी, स्टोन, ज्वैलरी, जयपुरी रजाई, सिल्वर ज्वैलरी, टैराकोट ज्वैलरी, राजस्थानी जूती, गुजरात की साड़ी पैच, पश्चिम बंगाल का कांधा, लाख की चूड़ी, हैदराबादी मोती, वर्क चादरें, सोफा, चमड़े का सामान, आंघ्र प्

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया,

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से ब्यूरो रिपोर्ट, मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान ना करें बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी की नसीहत, आखिर क्यों?  लखनऊ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी मुस्तकीम अहमद मंसूरी ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा नेताओं को दी गई नसीहत जिसमें मोदी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित भाजपा नेताओं से यह कहना कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी ना करें| इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तरह के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बयान देने से पहले  मुस्लिम समाज को यह भी बताना चाहिए एडीआर की उस रिपोर्ट के बारे में जिसमें कहा गया है कि भड़काऊ भाषण देने में सबसे आगे बीजेपी के नेता है रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 8 राज्य मंत्रियों के खिलाफ भी नफरत फैलाने वाले भाषण देने का मामला दर्ज है, उन पर सरकार ने क्या कार्रवाई की है| मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मु

यातायात पुलिस मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर, जम्मू/श्रीनगर*

 *यातायात पुलिस मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर, जम्मू/श्रीनगर*  1. 16-01-2023, 1700 बजे से।  17-01-2023, 1700 बजे तक।  नाशरी और नवयुग टनल के बीच 03 एचएमवी के खराब होने के कारण एनएच-44 पर आवाजाही धीमी थी।  2. केवल 06 और 10 टायर वाले एचएमवी को धार रोड से चलने की अनुमति होगी।  *18-01-2023 के लिए यातायात योजना एवं परामर्श :-*  साफ मौसम और सड़क निकासी के अधीन, LMVs यात्री / निजी कारों को जम्मू-श्रीनगर NHW अर्थात जम्मू से श्रीनगर की ओर और इसके विपरीत दोनों ओर से अनुमति दी जाएगी।  टीसीयू जम्मू/श्रीनगर यातायात जारी करने से पहले टीसीयू रामबन के साथ संपर्क करेगा।   *नौगाम, बनिहाल LMVS/यात्री/निजी कारों में सड़क की ठंढ और फिसलन की स्थिति को देखते हुए:*  0800 बजे नगरोटा (जम्मू) से छोड़ा जाएगा।  1100 बजे तक।  जखेनी (उधमपुर) से 0900 बजे से 1200 बजे तक और  काजीगुंड से 0900 बजे से 1200 बजे तक।  टीसीयू जम्मू और टीसीयू श्रीनगर सभी संबंधितों को ट्रैफिक एडवाइजरी और कट ऑफ टाइमिंग के बारे में सूचित करेंगे।  कट ऑफ टाइम से पहले और बाद में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  *एचएमवी/लोड कैरियर:-*  साफ मौसम

बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए

 अनीता देवी की रिपोर्ट बहेडी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा  अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा है कि पूर्व राजस्व मंत्री ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराने का दावा किया है उनमें से 80 प्रतिशत विकास कार्य विधायक अताउर्रहमान ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच कराए हैं । उन्होंने कहा कि बहेड़ी विधानसभा में कौन सा विकास कार्य कब हुआ उसका सरकारी जीयो उनके पास है और बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए हैं । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विधायक अताउर रहमान  ने अपने पिछले कार्यकाल में विकास अताउर रहमान ने कराये है और बह यह बात पूरे प्रूफ के साथ विधायक अताउर रहमान द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये 1--पावर हाउस 132 केoवीoए फरीदपुर पचपेड़ा कताई मिल 33 केoवीoए सरदारों ने जमीन दी  2-- बरेली नैनीताल रोड रिच्छा जहानाबाद रोड बहेड़ी से शीशगढ़  रोड 3- अस्पताल         सीoएचoसी रिच्छा एनoपीoएचoसी फरीदपुर 50 बैड बहेड़ी सी0एच0सी0 4 -- पुल   मदनापुर चकाचौंड

बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए

 अनीता देवी की रिपोर्ट बहेडी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा  अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा है कि पूर्व राजस्व मंत्री ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराने का दावा किया है उनमें से 80 प्रतिशत विकास कार्य विधायक अताउर्रहमान ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच कराए हैं । उन्होंने कहा कि बहेड़ी विधानसभा में कौन सा विकास कार्य कब हुआ उसका सरकारी जीयो उनके पास है और बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए हैं । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विधायक अताउर रहमान  ने अपने पिछले कार्यकाल में विकास अताउर रहमान ने कराये है और बह यह बात पूरे प्रूफ के साथ विधायक अताउर रहमान द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये। विकास कार्यों का ब्यौरा  1--पावर हाउस 132 केoवीoए फरीदपुर पचपेड़ा कताई मिल 33 केoवीoए सरदारों ने जमीन दी  2-- बरेली नैनीताल रोड रिच्छा जहानाबाद रोड बहेड़ी से शीशगढ़  रोड 3- अस्पताल    सीoएचoसी  रिच्छा एनoपीoएचoसी फरीदपुर 50 बैड बहेड़ी सी0एच0सी0 4 --

बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए

 अनीता देवी की रिपोर्ट बहेडी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा  अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा है कि पूर्व राजस्व मंत्री ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराने का दावा किया है उनमें से 80 प्रतिशत विकास कार्य विधायक अताउर्रहमान ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच कराए हैं । उन्होंने कहा कि बहेड़ी विधानसभा में कौन सा विकास कार्य कब हुआ उसका सरकारी जीयो उनके पास है और बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए हैं । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विधायक अताउर रहमान  ने अपने पिछले कार्यकाल में विकास अताउर रहमान ने कराये है और बह यह बात पूरे प्रूफ के साथ विधायक अताउर रहमान द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये 1--पावर हाउस 132 केoवीoए फरीदपुर पचपेड़ा कताई मिल 33 केoवीoए सरदारों ने जमीन दी  2-- बरेली नैनीताल रोड रिच्छा जहानाबाद रोड बहेड़ी से शीशगढ़  रोड 3- अस्पताल         सीoएचoसी रिच्छा एनoपीoएचoसी फरीदपुर 50 बैड बहेड़ी सी0एच0सी0 4 -- पुल   मदनापुर चकाचौंड

प्रेस क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रीय महासचिव परमानन्द पांडेय ने सरकार से दिल्ली में पत्रकारों को पेंशन और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की मांग उठाई।

चित्र
 पत्रकारों की सुरक्षा,पेंशन सहित अनेक मुद्दों पर इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस ने सरकार से की मांग प्रेस क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रीय महासचिव परमानन्द पांडेय ने सरकार से दिल्ली में पत्रकारों को पेंशन और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की मांग उठाई।  नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) देश में वर्ष 1950 से कार्य कर रही इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के राष्ट्रीय महासचिव परमानंद पांडे ने कहा है कि लोकतंत्र में मीडिया का बड़ा महत्व है और मीडिया की अपनी प्रमुख ज़िम्मेदारी भी हैं जिसे अनेक चुनौतियों के बीच एक पत्रकार पूरा करता है। इसलिए उस मीडियाकर्मी के जीवन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी सरकार की बनती है। प्रेस क्लब आफ इंडिया में एक बैठक के दौरान श्री परमानन्द पांडेय ने दिल्ली सरकार से इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग रखी है कि देश के अनेक अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए और पत्रकारों के परिवारों को हर तरह की सहायता दी जानी चाहिए। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर का मानना है कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के

बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के 67 वें जन्मदिवस पर मान्यवर काशीराम जी के सपने को साकार करने के लिए बसपा में घर वापसी की कद्दावर मुस्लिम नेता तौफीक प्रधान ने|

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से अकरम मियां की रिपोर्ट,  मुस्लिमों के कद्दावर नेता तौफीक प्रधान के बसपा में शामिल होने से असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका| बरेली,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी का 67 वां जन्मदिवस  बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय तुलसी नगर बरेली में जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर एम आई एम के कद्दावर नेता 123 बिथरी चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तौफीक प्रधान ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के 67 वें जन्मदिवस के अवसर पर जिले की राजनीति के समीकरण ही बदल दिए, आपको बताते चलें की तौफीक प्रधान ने अपना राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के विचारों और उनकी नीतियों से प्रभावित होकर वर्ष 1990 में बसपा की सदस्यता लेकर एक कार्यकर्ता की शक्ल में फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्तर से शुरू किया था, लगातार मान्यवर कांशीराम जी और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर मुस्लिम समा

पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह एवं विधायक अताउर रहमान के बीच और तेज हुई राजनीतिक जुबानी जंग

 अनीता देवी बहेड़ी में पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह एवं विधायक अताउर रहमान के बीच और तेज हुई राजनीतिक जुबानी जंग रविवार को छत्रपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर फिर उठाया विकास का मुद्दा एवं अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा उनकी सरकार में सबका साथ सबका विकास हुआ है कोई चाहे कुछ भी कह ले वह दर्जा राज्यमंत्री रहे हैं। एक बात तो मानना पड़ेगी प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी का मुकाबला किसी से नहीं है परंतु जमीनी हकीकत यह है स्थानीय नेता अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहे हैं और जब उनकी घेराबंदी की जाती है तो मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के नाम पर राजनीति करने लगते हैं