बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए

 अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेडी : समाजवादी पार्टी के विधानसभा  अध्यक्ष नासिर रजा खान ने कहा है कि पूर्व राजस्व मंत्री ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य कराने का दावा किया है उनमें से 80 प्रतिशत विकास कार्य विधायक अताउर्रहमान ने वर्ष 2012 से 2017 के बीच कराए हैं । उन्होंने कहा कि बहेड़ी विधानसभा में कौन सा विकास कार्य कब हुआ उसका सरकारी जीयो उनके पास है और बुजुर्ग से लेकर बच्चा - बच्चा जानता है की


विधायक अताउर्रहमान ने क्या - क्या विकास कार्य कराए हैं । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि विधायक अताउर रहमान  ने अपने पिछले कार्यकाल में विकास अताउर रहमान ने कराये है और बह यह बात पूरे प्रूफ के साथ विधायक अताउर रहमान द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये

1--पावर हाउस 132 केoवीoए फरीदपुर पचपेड़ा कताई मिल 33 केoवीoए सरदारों ने जमीन दी 

2-- बरेली नैनीताल रोड रिच्छा जहानाबाद रोड बहेड़ी से शीशगढ़  रोड

3- अस्पताल

        सीoएचoसी रिच्छा एनoपीoएचoसी फरीदपुर 50 बैड बहेड़ी सी0एच0सी0

4 -- पुल

  मदनापुर चकाचौंडेरा

5--- इंटर कॉलेज

   जाम सावंत शुमाली,  पैगा, मबई काजियान,  बंजरिया, भुड़िया कॉलोनी 

6--- आई0टी0आई0

 बहेड़ी, फरीदपुर 

 7--जी0टी0आई 0 बहेड

 8--वाटर हेड टैंक पानी की टंकी


 गिरधरपुर,मदनापुर, जोखनपुर,

9-- मेगा फूड पार्क बहेड़ी

10-- मंडी समिति रिच्छा

11-- ब्लॉक संसाधन केंद्र रिच्छा

12-- राजकीय डिग्री कॉलेज रिच्छा

13-- तहसील भवन

14-- आर0जी0जी0बाई0  2012 --13--14 के अंतर्गत जी लगभग 300 गांव मे नये ट्रांसफॉर्म बा केबिल डलवाने का कार्य

15-- बहेड़ी नगर में 2014-- 15---16 मे नये ट्रांसफार्मर बा केविल डलबाने का कार्य विधानसभा नासिर रजा खान ने कहां यह सच है विधायक अताउ र  रहमान ने अपने कार्यकाल में कराए हैंसमाजवादी पार्टी  विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान का कहना है कि  पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह के बयान और भाषा शैली को लेकर भी उन्होंने अफसोस जारी किया और उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अध्यापक हैं और उनसे ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की थी



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश