बहेड़ी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने किये अपने अनुभव साझा
Report By: Anita Devi बहेड़ी (बरेली) आज स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन लेने वालों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर एसबीआई बहेड़ी शाखा प्रबंधक विनीत कुमार ने कहा कि अच्छा लगता है जब आप कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हो और उसमें सफलता मिलती प्रतीत होती है। आज बहेड़ी के स्थानीय निवासी जिन्होंने हमारी SBI बहेड़ी शाखा से *"गोल्ड लोन"* लिया और हमारी सर्विस से संतुष्ट होकर खुले दिल से प्रशंसा की। हमारे संतुष्ट ग्राहक के यह प्रशंसा के शब्द मुझे और मेरी टीम को और बेहतर करने को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। आपसे भी हमारा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारी सेवाओं और व्यवहार का समुचित फीडबैक हमें प्रदान करें, ताकि हमें ऊर्जा मिलती रहें