संदेश

गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा" गोबर का जवाब: जब शिक्षा की दीवारों पर गुस्सा पुता हो। गोबर के पीछे सरकार: विज्ञान, शिक्षा और विवेक का अपहरण

चित्र
 " — डॉ. सत्यवान सौरभ जिस देश में बच्चों के हाथों में लैपटॉप और प्रयोगशालाएं होनी चाहिए, वहाँ आज गोबर से लीपे क्लासरूम पर प्रयोग हो रहा है। और यह कोई गाँव की छवि नहीं, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय जैसी देश की शीर्षस्थ शिक्षण संस्था की हकीकत है — जहाँ गोबर से ठंडक पाने की बात कहकर क्लासरूम की दीवारें लीपी जा रही हैं, और विरोध करने पर छात्रों को उपद्रवी कहा जा रहा है। सवाल है — क्या यह "अनुसंधान" है या शिक्षा व्यवस्था पर थोपे जा रहे राजनीतिक प्रयोग? यह विडंबना नहीं, विघटन है — और सबसे पहले यह सवाल उठना चाहिए कि जिन लोगों को खुद के लिए वातानुकूलित (AC) कमरे चाहिए, वे छात्रों को गोबर की ठंडक का उपदेश क्यों दे रहे हैं? ऐसा कौन-सा शोध है जो बच्चों को प्रयोगशाला नहीं, प्रयोग मानता है? 'गोबर क्रांति' या दिशाहीन जिद? आजकल एक विचित्र मोह देखा जा रहा है — जैसे गोबर में ही देश की सारी समस्याओं का समाधान छुपा हो। ऊर्जा से लेकर पर्यावरण तक, हर मुद्दे का जवाब गोबर में खोजा जा रहा है। लेकिन इस 'गोबर क्रांति' का पहला प्रायोगिक केंद्र यदि छात्रों की कक्षा है, तो यह केवल पाखं...

ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है...!जो वक्फ के नाम पर मुसलमानों को अगड़े, पिछड़े, पसमांदा, में बांटने के लिए बोल रहे हैं मोदी? मुस्तकीम मंसूरी

चित्र
लखनऊ,आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखो हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। उक्त बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है..! जिसके ज़रिए वह भारत के मुसलमान को वक्फ के नाम पर अगड़े, पिछड़े, पसमांदा के नाम पर बांटकर मुसलमान को कमज़ोर करना चाहते हैं मोदीजी। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा इनको इतना नहीं पता कि भारत में तीन मुसलमान राष्ट्रपति रह चुके हैं। एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ़ वायु सेना अध्यक्ष रह चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई अध्यक्ष मुसलमान रह चुके हैं। मुसलमान सांसद विधायक और मंत्रियों की तो बहुत बड़ी तादाद है। उन्होंने कहा कि जिस समय गुजरात के उद्योगपति सारे देश में जनता को लूट के खा रहे हैं सरकारी ठेके में गवन कर रहे हैं उनके बनाए हुए पुल टूट रहे हैं राम मंदिर टपक रहा है राम मंदिर का ...

अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की जयंती पर निजामाबाद स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

चित्र
  निज़ामाबाद, आज़मगढ़ 15 अप्रैल 2025। हिन्दी खड़ी बोली काव्य के जनक अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की जन्म स्थली निज़ामाबाद स्थित प्रतिमा पर नागरिक समाज के लोगों ने माल्यार्पण किया। वरिष्ठ कवि राजनाथ यादव, रमेश तिवारी और चंद्रेश यादव ने कविता पाठ किया। वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत हैं। कवि सम्राट हरिऔध ने हिंदी साहित्य को प्रिय प्रवास महाकाव्य के रूप में अमूल्य निधि प्रदान की है।  अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किसान नेता राजीव यादव, कवि राजनाथ यादव, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, अवधेश यादव, सोशलिस्ट किसान सभा निजामाबाद प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, प्रधान श्यामजीत यादव, रमेश तिवारी ने माल्यार्पण किया। राजीव यादव 8210437705
            आज लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान अर्थशास्त्री, कानूनविद, मूर्धन्य लेखक, विलक्षण प्रतिभावान, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के मसीहा, संविधान शिल्पी, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेदकर की जन्म जयंती “संविधान सम्मान दिवस” के रूप में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव समाजवादी चिन्तक के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्या आशा कुमार ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल कुमार मिश्र  ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी साथियों ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डा0 अम्बेदकर को स्मरण करते हुए उनके विचार से प्रेरणा ले, उनके कारवां को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, समारोह को मुख्य अतिथि एस0 एस0 प्रसाद संरक्षक उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति, डा0 अशोक, सी0 बी0 मौर्य, राम प्यारे यादव, जगत राज, एच0 एल0 विद्यार्थी, कैलाश चन्द्र, डा0 विशन लाल गौड़ ने भी संबोधित किया, समाज सेविका फूलमती यादव ने 24 पुस्तकें भारत के संव...

भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

चित्र
 अनीता देवी बहेडी(बरेली)आज दिनांक 14/04/2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर महान समाज सुधारक संविधान के निर्माता भारत रतन से सम्मानित दलितों पिछड़ों और आदिवासियों की मज़बूत आवाज़ बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी की जन्म जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ।  जिसमें प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर सभी क्षेत्र वासियों बधाई दी और कहा कि बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी वो शख्सियत हैं जिनके द्वारा बनाया गया संविधान हाशिए पर पड़े हुए समाजों को ताक़त देता है जिसकी वजह से पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को हक अधिकार प्राप्त हैं हालांकि आज कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जो बाबा साहब के संविधान को मिटाना चाहती हैं समाज के कमज़ोर वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती हैं उनकी आवाज़ को दबा कर दोबारा से हजारों साल पुरानी व्यवस्था में धकेलना चाहती हैं आज ज़रूरत इस बात की है कि सभी शोषित वंचित जातियों को एक जुट होकर ऐसी शक्तियों को पराजित करना है बाबा साहब ने कहा था कि वह तुम्हें फ्री में बहुत कुछ देंगे लेकिन शिक्षा नहीं...

चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत की कोशिश की वजह से आठ महीने से बिछड़े बालक को मिलेगा, उसका परिवार।*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत-चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत की तत्परता के चलते आठ महीने से बिछड़े बालक को मिलेगा, उसका परिवार। गत वर्ष सितंबर माह में चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत को थाना-जहानाबाद क्षेत्र से एक लापता की स्थिति में बालक मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होने के उपरांत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बालक को अपनी परीक्षा में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समय प्रस्तुत किया था, तब बालक अपना पता नहीं बता पाया था, इस कारण बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बल ग्रह जनपद मथुरा में आवासित कर दिया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशन में आज आठ महीना बीत जाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए  बालक का पता ट्रेस कर लिया गया। बालक उत्तराखंड के जनपद हल्द्वानी का रहने वाला है। आज बालक की माता बाल कल्याण समिति पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत हुई और बालक को अपनी अपेक्षा में लेने का आग्रह किया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालक से संबंधित समस्त दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए राजकीय बाल ...

*एस.एन. इंटर कॉलेज पीलीभीत में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत: एस.एन. इंटर कॉलेज में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अंबेडकर के योगदानों को याद किया गया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद एवं उप प्रधानाचार्य साजिद अली खां द्वारा डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र के अनावरण एवं माल्यार्पण से हुई। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। कॉलेज के शिक्षकों इशरत यार खां, यासीन अहमद खां एवं चमन खां ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाबा साहब के संघर्षमय जीवन, शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा तथा समाज सुधार हेतु उनके प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की स्थापना के लिए ऐतिहासिक कार्य किए, जो आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम क...

नगर पंचायत बरखेड़ा के चौमुखी विकास के लिए अध्यक्ष बरखेड़ा श्याम बिहारी भोजवाल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  पीलीभीत, नगर पंचायत बरखेड़ा के विकास कार्यों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल    ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की वही बरखेड़ा के चौमुखी विकास को  लेकर विस्तार से चर्चा की जिसमें नगर पंचायत बरखेड़ा के लिए  नगर में महाविद्यालय, नगर के युवाओं के लिए खेलने का मैदान स्टेडियम, एवं  नगर में विकास के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक योजना एवं बंधन योजना ,आदर्श नगर पंचायत योजना ,पंडित दीनदयाल  योजना को शामिल करने के बारे में विस्तार से चर्चा की जिस पर योगी आदित्यनाथ ने हर संभव भरोसा दिलाया  साथ ही योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को कराने का आश्वासन दिया और नगर पंचायत बरखेड़ा जनपद पीलीभीत को आदर्श नगर पंचायत बनवाने का भी आश्वासन दिया।

भारत में लाखों की तादाद में अलग-अलग जगह एकत्रित हुए, लोगों ने अपने धार्मिक रीति-रिवाज का पालन किया/नमाज पढ़ी, देश में अमन चैन खुशहाली की दुआ की और अपने-अपने घरों में लौट आये।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, क़य्यूम खांन‌ बाबू रज़ा ने कहा कि यह है इस्लाम की ख़ूबसूरती जिसके तहत  ईद पर कमोबेश लगभग 15, करोड़ लोग भारत में यानी ब्रिटेन, फ्रांस, ईरान, तुर्की, मिश्र की आबादी के बराबर और करोड़ों अरबों लोग पूरी दुनिया में, अपने घरों से निकले  भारत में लाखो की तादाद में अलग अलग जगह एकत्रित हुए अपने धार्मिक रीति रिवाजों का पालन किया / नमाज पढ़ी,देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआ की और अपने अपने घरों को लौट आये। बाकी 15,करोड़ माँ बहनो ने घर पर ईद की नमाज़ अदा की। जी हां हम शांति दूत हैं बाबू रज़ा ने कहा इस बीच लगभग 10,हजार  करोड़ रुपए फ़ितरे ख़ैरात के सिर्फ भारत में गरीबों को दान किए गए। ज़कात के लाखों करोड़ अलग से है जो ईद की नमाज से पहले पूरे रमज़ान में गरीबो को दान किये। लेकिन कहीं कोई शोर शराबा नहीं हुआ। कहीं किसी धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी नहीं हुई। किसी समुदाय को चिढ़ाने के लिए उन्हें उकसाने के लिए कोई नारेबाज़ी नहीं हुई।ना किसी के साथ बदतमीजी हुईं सभी धर्म के लोगो के साथ प्यार से गले मिलकर ईद की मुबारक़ बाद दी।‌ जी हां हम शांति दूत हैं। बाबू रज़ा ने ...

यूएई के इमाम ने वक्फ बोर्ड पर भारत के मुसलमान को बड़ी नसीहत दे डाली।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी भारत में वक्फ संशोधन बिल पर मचे हंगामा के बीच यूएई के इमाम ने बड़ा बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया है। यूएई ने भारतीय मुसलमान को वक्फ बोर्ड के मायने बताते हुए बड़ी नसीहत दी है। साथ ही यह भी माना है कि इसे सरकार की निगरानी में होना चाहिए। भारत के मुसलमानो ने जिस वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा मचा रखा है, उस पर संयुक्त अरब अमीरात यूएई के इमाम ने बड़ा बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया है। ग्लोबल इमाम काउंसिल (जीआईसी) के गवर्निंग मेंबर मोहम्मद तौहिदी ने वक्फ बोर्ड के बारे में बोलते हुए भारतीय मुसलमानों को बड़ी नसीहत दे डाली है मोहम्मद तौहिदी ने माना कि वक्फ बोर्ड पर सरकार की निगरानी होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने वक्फ बोर्ड को सिर्फ मुसलमान के लिए नहीं, बल्कि इसे हिंदू समेत सभी अन्य धर्मों और मानवता के लिए प्रासंगिक होने की बात कही। यूएई का वक्फ बोर्ड भारतीय मुसलमानों के लिए रोल मॉडल। मोहम्मद तौहिदी ने कहा मेरा मानना है कि वक्फ बोर्ड को इस्लाम, मुसलमानों, समाज और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसा कि हमने यूएई में किया है। सबसे पहले यह की धार्मिक स...