*एस.एन. इंटर कॉलेज पीलीभीत में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत: एस.एन. इंटर कॉलेज में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अंबेडकर के योगदानों को याद किया गया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद एवं उप प्रधानाचार्य साजिद अली खां द्वारा डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र के अनावरण एवं माल्यार्पण से हुई। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। कॉलेज के शिक्षकों इशरत यार खां, यासीन अहमद खां एवं चमन खां ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाबा साहब के संघर्षमय जीवन, शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा तथा समाज सुधार हेतु उनके प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की स्थापना के लिए ऐतिहासिक कार्य किए, जो आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भाषण और कविता पाठ के माध्यम से बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक आफताब अहमद खां, शाहिद खां, नासिर हुसैन, लईक खां,इफ्तिखार अहमद,रहीस उद्दीन, इफ्तिखार अली खां,हनीफ खां एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में अब्दुल अलीम खां, अफसर हुसैन, शिव कुमार, दिनेश चंद्र,हिमांशु, बुद्ध प्रकाश, प्रेम पाल एवं शाज़िया की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952