ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है...!जो वक्फ के नाम पर मुसलमानों को अगड़े, पिछड़े, पसमांदा, में बांटने के लिए बोल रहे हैं मोदी? मुस्तकीम मंसूरी

लखनऊ,आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखो हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। उक्त बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा है..! जिसके ज़रिए वह भारत के मुसलमान को वक्फ के नाम पर अगड़े, पिछड़े, पसमांदा के नाम पर बांटकर मुसलमान को कमज़ोर करना चाहते हैं मोदीजी। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा इनको इतना नहीं पता कि भारत में तीन मुसलमान राष्ट्रपति रह चुके हैं। एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ़ वायु सेना अध्यक्ष रह चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कई अध्यक्ष मुसलमान रह चुके हैं। मुसलमान सांसद विधायक और मंत्रियों की तो बहुत बड़ी तादाद है। उन्होंने कहा कि जिस समय गुजरात के उद्योगपति सारे देश में जनता को लूट के खा रहे हैं सरकारी ठेके में गवन कर रहे हैं उनके बनाए हुए पुल टूट रहे हैं राम मंदिर टपक रहा है राम मंदिर का मार्ग थसक रहा है। जबकि भारत में इस वक्त समाज सेवा के लिए सबसे ज्यादा दान देने वाला एक मुसलमान उद्योगपति अज़ीम प्रेमजी है। वहीं  मुसलमान युवक पंचर भी बनाते हैं और हवाई जहाज भी बनाते हैं।

मस्तकीम मंसूरी ने कहा मोदी जी आप हिंदू युवकों की चिंता क्यों नहीं करते जो देशभर में भाजपा से जुड़े हुए युवक बलात्कार करते घूम रहे हैं, तलवारे लेकर मस्जिदों पर भगवा झंडा लगा रहे हैं, गुंडागर्दी फैला रहे हैं?

मोदी जी मुसलमान की चिंता छोड़िये, मुसलमान को खुद की चिंता करनी आती है। आप तो हिंदुओं की चिंता कीजिए मोदी जी। लेकिन आप हिंदुओं की चिंता नहीं करेंगे क्योंकि आप चाहते हैं कि हिंदू इतना अंधभक्त बन जाए ताकि आपसे सवाल पूछने की हालत में ना बचे? यही आपका एजेंडा है और इसी पर आप काम कर रहे हैं।

मुस्तकीम मंसूरी ने कहा मोदी जी देश के मुसलमानों के बारे में सोचना छोड़िए, देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी, महंगाई, नारी सुरक्षा नारी सम्मान, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, देश पर बढ़ता हुआ क़र्ज़, देश की सीमाओं की सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को मजबूत करने के बारे में सोचिए, भारत के मुसलमानो की चिंता छोड़िये भारत के मुसलमानो को खुद की चिंता करनी आती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल