चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत की कोशिश की वजह से आठ महीने से बिछड़े बालक को मिलेगा, उसका परिवार।*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत-चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत की तत्परता के चलते आठ महीने से बिछड़े बालक को मिलेगा, उसका परिवार। गत वर्ष सितंबर माह में चाइल्ड हेल्पलाइन पीलीभीत को थाना-जहानाबाद क्षेत्र से एक लापता की स्थिति में बालक मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होने के उपरांत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बालक को अपनी परीक्षा में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समय प्रस्तुत किया था, तब बालक अपना पता नहीं बता पाया था, इस कारण बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बल ग्रह जनपद मथुरा में आवासित कर दिया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशन में आज आठ महीना बीत जाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक का पता ट्रेस कर लिया गया। बालक उत्तराखंड के जनपद हल्द्वानी का रहने वाला है। आज बालक की माता बाल कल्याण समिति पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत हुई और बालक को अपनी अपेक्षा में लेने का आग्रह किया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालक से संबंधित समस्त दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए राजकीय बाल गृह जनपद मथुरा के अधीक्षक को आदेशित किया, कि बालक को उसकी सगी माता के सुपुर्द कर दिया गया है। बालक को आठ माह बाद मिलने की लालसा से बालक की माता की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे। बालक की माता ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि बालक का मानसिक संतुलन कभी-कभी ठीक नहीं रहता है जिस कारण वह अक्सर घर से भाग जाता है और वह भाग कर अपने परिजनों की जानकारी भी छिपा लेता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952