ऑल इंडिया इनामी मुसाबिका हिफ्ज़े क़ुरान मुक़ाबला जमीअतुल मुस्तफा हेसला बगोदर ग्रीडीह झारखंड में शानदार तरीके से हुआ।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए हनीफ रज़ा की ख़ास रिपोर्ट।

झारखंड, जमीअतुल  मुस्तफा हएसलआ बगोदर, ग्रीडीह झारखंड में ऑल इंडिया इनामी मुसाबिका हिफ्ज़े क़ुरान का मुक़ाबला हुआ। हिफ्ज़े क़ुरान के इस मुकाबले में एक सौ सड़सठ तलबा ने हिस्सा लिया था, जिनके दरमियांन पहला


राउंड ऑनलाइन हुआ था। पहले राउंड में सिर्फ़ सत्ताइस तलबा कामयाब हुए। उसके बाद दूसरा राउंड ऑनलाइन हुआ जिसमें सिर्फ नौ तलबा चुने गए, फाइनल और आखिरी  राउंड के लिए जो 2 मार्च 2024 को ‌इख्तिताम पज़ईर हुआ।

ऑल इंडिया इनामी मुसाबिका हिफ्ज़े क़ुरान मुकाबले में पहली पोजीशन हासिल करने वाले हाफ़िज़ फज्जआ अनवर इब्न अनवर सदा टी केरला इंडिया को पहले मुकाम हासिल करने पर हज़रत सैयद शाह नय्यर क़ादरी व सैयद अतीकुर्र रहमान साहब क़िब्ला ने के हाथों से चेक दिया गया। जनाब हाजी दिल मोहम्मद साहब मंजूर साहब क़िब्ला बोकारो ने सनद दी, हजरत अल्लामा मुफ़्ती याकूब आलम साहब और हज़रत अलहाज़ समीरूद्दीन साहब क़िब्ला ने पहला इनाम 75 हजार रुपए दिया। वही मुकाबले में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद

मउआज़ बिन इरशाद हुसैन उत्तराखंड के हाथों ट्रॉफी दी गई।


का़री महबूब नज़र उस्ताज़ दारुल उलूम वारिसिया गोमती नगर लखनऊ, मुफ्ती सखा़वत हुसैन साहब क़िब्ला सदरउल मउदर्रसईन फैजान मुस्तफा बरकी टांड चेक दिया और हजरत मुफ्ती कलीम नूरी साहब और मुफ्ती रियाज़ अहमद साहब क़िब्ला मिस्बाही साहब ने सनद दी। का़री साजिद इरफानी साहब और हजरत मौलाना गुलाम मुज़क्कीर साहब क़िब्ला मिस्बाही बुकारो की मौजूदगी में दूसरा मुकाबला जीतने वालों

को 60 हजार का इनाम दिया गया। वही मुकाबले में तीसरा मुकाम हासिल करने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद शमीम चौधरी बिन नूर आलम वेस्ट बंगाल को ट्रॉफी और 50 हजार रुपए का इनाम हजरत मौलाना फरीदुद्दीन साहब और हज़रत इकबाल साहब क़िब्ला ने चेक दिया। इस मौके पर फरीद साहब लक्ष्मण  टुंडा, हाजी मंसूर साहब बगोधी ने सनद दी। का़री मंजूर आलम साहब बेरगी हज़रत मौलाना मंजूर साहब राज धनवार के अलावा हाफ़िज़ मुआज़ मजीदी ग्राम गौरी खेडा सितारगंज उत्तराखंड, हाफ़िज़ सइबतऐन गिरिडीह झारखंड, हाफ़िज़ फज्ज़ा केरला, हाफ़िज़ नय्यरए आज़म उत्तराखंड, हाफ़िज़ नासिर गुड्डा झारखंड, हाफ़िज़ हबीबुल्लाह हैदराबाद, हाफ़िज़ शुएब अंसारी मुंबई ने ऑल इंडिया इनामी मुसाबिका हिफ्ज़े क़ुरान मुकाबले में मौजूद रहे।

मज़ीद राब्ते के लिए हाफ़िज़ इरशाद साहब के मोबाइल नंबर 91 9837 42 36 78 पर

राब्ता किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*