जय माता दी की सिद्ध बाबा मढी बरखेड़ा में हुआ विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन।

 रिपोर्ट-हरिशंकर शर्मा

पीलीभीत, बरखेड़ा के सिद्ध बाबा मणि पर हर साल की भांति इस वर्ष भी हुआ माता रानी का विशाल दुर्गा जागरण जिसमें आए दूर दराज लेडीज एवं जेंट्स कलाकारों के द्वारा मां भगवती के जागरण में मचाई धूम पूरी रात हुआ सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ भक्तों का मन मोह लिया जिसमें कमेटी के लोगों ने सभी साथियों के साथ मिलकर रात भर माता रानी की जगराते में झूम गे और नाच माता रानी के भजनों के साथ सभी भक्तजनों ने मिलजुल कर सिद्ध बाबा मणि पर पूरी रात मस्ती में झूमे गए के सिद्ध बाबा मणि बहुत ही प्राचीन मढी है जहां पर


पर भक्तजन लोग सुबह से ही चादर चढ़ाने चढ़ाने लगते हैं रात में भंडारा का पूरी रात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और माता रानी की पूजा अर्चना की गई उसके बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया कमेटी के सदस्य गण लोग मौजूद रहे जिसमें नगर बरखेड़ा के अध्यक्ष डॉक्टर श्याम बिहारी भोजवाल में 501 दिया जलाकर अपनी मनोकामना पूर्ण की और जगराते में श्रद्धा पूर्व के शामिल हुए देवी माता की ज्योति प्रचलित की गई जिसमें सभी भक्त जन मौजूद रहे पूजा अर्चना की गई सुबह को प्रसाद ग्रहण किया गया सभी भक्तों ने मैया जी का प्रसाद लेकर अपने-अपने घर को प्रस्थान किया कमेटी के सदस्य गण मन लोग कुछ इस प्रकार से हैं मौजूद रहे दुर्गेश पांडे कैलाश मोरिया मनोज रस्तोगी पिंटू गुप्ता रामपाल प्रजापति लक्ष्मीकांत

भोजवाल उमाशंकर शर्मा प्रशांत पांडे अमित कुशवाहा अमित गुप्ता राजू श्रीवास्तव सौरभ सक्सेना पंडित मीनू शर्मा अजय मोरिया अमित मोरिया आदि लोग मौजूद रहे इन्होंने पंडित मीनू शर्मा के द्वारा मैया जी का पूजा अर्चना करने के बाद रात में सभी कमेटी के सदस्य गण लोग एवं भक्त जन लोगों ने मैया जी से प्रार्थना की कि हम सभी भक्ता लोग कमेटी के सदस्य गण मन लोग इसी प्रकार से मैया जी हमारी मनोकामना पूर्ण करती रहे और अगले साल सभी लोग मिलकर जगराते में भाग लेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*