शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर, शहीद अशफ़ाक़ुल्ला खां के वंशज के हाथों सम्मान स्वरूप मुझे मिली शहीदी घड़ी



*नई दिल्ली। शहीद अशफ़ाक़ुल्ला खां के वंशज जिनका नाम भी मान्य अशफ़ाक़ुल्ला ख़ान है के कर कमलों द्वारा मुझे आज शहीदी घड़ी सम्मान स्वरूप दी गई। मुझे शहीद भगत सिंह के कार्यक्रम में शहीद अशफ़ाक़ुल्ला के वंशज से सम्मान मिला इसलिए बहुत ख़ुशी हुई। अमर शहीद भगत सिंह के 115 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर देश प्रेम से भरे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो राजीव जौली खोसला के सफल संचालन में हुआ, मुझे इस योग्य समझा गया, मैं इसके लिए आयोजकों, विशेषकर राजीव जौली खोसला का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं। सम्मान स्वरूप शहीदी घड़ी जिसमें 14 अमर शहीदों के फोटो लगे हैं को मुझे प्रदान करते हुए डॉ. सपना बंसल, राहुल इंकलाब और राजीव जौली खोसला आदि भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*