लोकतंत्र का पाया द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न।।

यमुनापार दिल्ली। दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में लोकतंत्र का पाया (मीडिया समूह) की और से लोकतंत्र का पाया ,के मुख्य संपादक जनाब शमशाद अली  मसूदी की और से गत बीते 10 मई 2022 को अपने यहाँ ईद मिलन का प्रोग्राम रखा। इस मौके पर 30 मई 2022 को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर चर्चा करते हुए पत्रकारों के हितों बात कही गई। इस प्रोग्राम में पत्रकारों के हितों में कार्य करने वाले कई पत्रकार एसोसिएशन ओर ऑर्गनाइजेशन के जिम्मेदार लोगों ने उपस्थित होकर पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार व दुव्यवहार पर  चर्चा की।




प्रोग्राम में सभी ने अपनी अपनी राय रखते हुए पत्रकारों के हितों के लिए एक जुट होकर आवाज उठाने की भी बात कही। इस मौके पर वर्ल्ड प्रेस ऑर्गनाइजेशन व स्वदेश प्रेम के संपादक शान मोहम्मद, रोजाना टाइम्स समाचार पत्र की सम्पादक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से दिल्ली अध्यक्ष आशा यादव व उनके सहयोगी संजीव कुमार,प्रेस रिपोर्टर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव मो यूसुफ ,सशक्त आवाज के संपादक राजेन्द्र सोनी जी,मीडिया कौंसिल आफॅ इंडिया के अध्यक्ष व  वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी से जनाब मौलाना अब्दुल रशीद,बी.बी.सी. न्यूज़ से जनाब उमर अंसारी,भारतीय पत्रकार महासभा के दिल्ली अध्यक्ष व एस एन न्यूज़ से जनाब मोहम्मद गुलफाम अल्वी ,बेताब समाचार पत्र के सम्पादक एस.ए.बेताब ,एम टीवी व शीबा न्यूज़ से फारुख मंसूरी,दैनिक बुलन्द संदेश समाचार पत्र व बुलन्द इंडिया टी वी के सम्पादक जनाब एज़ाज़ अली,तहसीनी अबडेट के सम्पादक जनाब शाहिद खान तहसीनी,ओर लोकतंत्र का पाया समूह से जनाब आदिल खान,जनाब नोशाद, जनाब फरमान खान,जनाब कलीम,जनाब नईम साहब,दैनिक शाह टाईम्स के पत्रकार इस्लाम खान, न्यूज़ इंडिया वन के पत्रकार आरिफ खान, दैनिक ट्रू टाईम्स के पत्रकार मो शाहनवाज व समाजसेवी डाँ आईं ए खान, समाजसेवी संदीप कुमार, समाजसेवी सुअलीन मसूदी, समाजसेवी डाँ इमरान खान, समाजसेवी फरहाद अंसारी ने उपस्थित होकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई ओर अपने अपने विचारों का आदान प्रदान करते हुए पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर को ऊपर उठाने की भी बात कही ।

देखिये खास रिपोर्ट-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।