जनमानस सोसायटी द्वारा गांधी जी की 150वीं जयंती पर एवं एवं आर्थिक मंदी पर लिखी गई एक उर्दू पुस्तक इकतसादी इंसाफ का विमोचन

जन्मस सोसाइटी द्वारा गांधी की 150 वीं जयंती पर एवार्ड एवम एक आर्थिक मंदी पर लिखी गयी एक उर्दू में पुस्तक"एकतेसादी इंसाफ " का विमोचन ।


 


नई दिल्ली - निज़ामुद्दीन के गालिब अकैडमी में जनमानस सोसाइटी फ़ॉर सोशल एंड इनवायरमेंटल कॉज़ द्वारा आयोजित गांडएवार्ड इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम, ने शमशुज़ ज़ोहा मलिक द्वारा लिखित उर्दू में एकतेसादी इंसाफ" जो आज के भारत की आर्थिक मंदी से भारत को उबारने के लिये सुझाव दिए गए है का विमोचन कर संस्था के गांधी के 150वीं जयन्ति पर हर उस समाजिक और अन्य वयासाईक क्षेत्र में काम करते हुए जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में अपने आपको समर्पित रखा ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित फ़िरोज़ वख्त चांसलर - मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने वर्तमान स्थिति पर अपने वक्तव्य में भारत के तमाम मुसलमानो से आग्रह किया कि मुसलमान गुमराह न् हों आपका अधिकार न् कोई छीन रहा है न् हिंदुस्तान से किसी भी मुसलमानो को कोई निकालने जा रहा है मुसलमान भ्रम न् पालें हिन्दुस्तां में आपका अधिकार है और रहेगा। वहीं मुख्य अतिथिति के रूप में उपस्थित दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुसलमानो को डरने आवश्यकता नही है हम भारत के सभी हिन्दू साथ है उन्होंने भाजपा को आरोपित करते हुए कहा कि खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाही कहावत पर आज भाजपा काम कर रही है भाजपा की ज़मीन खसक रही है । इसलिये अब उसके पास कोई मुद्दा नही है।   
 इस अवसर पर एवार्डी नटेसन मुनी को बेस्ट कॉम्युनल हार्मोनी पर वीडियो अल्बम डायरेक्शन शूट करने के लिये , जिनका एक खुद का लिखा हुया गाना जिसे ख्वाबों की नगरी मुम्बई के मशहूर गायकार आफताब ने गाया है, रोशन लाल अग्रवाल चिंतक लेखक आर्थिक न्याय जिन्होंने भारत गिरती अर्थव्यावस्था और बढ़ती गरीबी को दूर करने के लिये एक किताब लिखी है जिसका नाम है गरीबी रेखा नही अब अमीरी रेखा बननी चाहिये इसी का हिंदी और अंग्रेज़ी द वेल्थ लाइन और उर्दू में इन्हीं की सोंच और इस्लाम का एक इंसाफी पहलू जहां इस्लाम मे सभी इंसानों को बराबरी के हक़ दिया इसी विषय पर जानाब शमशुज़ ज़ोहा मलिक के द्वारा लिखी किताब  " एकतेसादी इंसाफ-वक़्त का तकाजा" जिसका आज इनके हांथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर फ़िरोज़ बख्त चांसलर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद, प्रो0 एम.ई. हैदर सीईओ, पीमडी हरयाणा, ध्यानचार्या अजय जैन, अमरनाथ दुबे, कोर्स कॉर्डिनेटर एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय, नटेसन मुनि डब्लू.एच. डी. मंत्रालय को कॉम्युनल हार्मोनी पर बेस्ट डायरेक्टर का एवार्ड से सम्मानित किया गया, डॉ0एम.काशिफ, नीलम दवाखाना सीलमपुर दिल्ली, अज़ीज़ अहमद इंजीनियर-लॉयर मोटिवेशनल स्पीकर एमसीए, एमबीए, एलएलबी(डीयू)अबुफ़ाज़ल इन्क्लेव, इन्हें एवार्ड से सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर दानिश अयूबी ने मंच संचालन किया और मंच की अध्यक्षा जानाब मौलाना अनवर क़ासमी ने की । इस अवसर पर यमन फ्यूज़न , हेमंत दत्तरिया, हरगन सिंह, अनुराग सिंग द्वारा सूफी ग़ज़ल का कार्यक्रम भी प्रस्तूत किया गया। 
इस अवसर पर बेताब समाचार के सम्पादक सैयद बेताब साहेब, सिदरा टाइम्स उर्दू रोज़नामा के संपादक साजिद उबैद साहब, सदाये अंसारी वीकली के संपादक अंसारी अतहर हुसैन, सहारा सन्देश टाइम्स के सम्पादक मो0 फुरकान अली एवम अन्य पत्रकार मो0आरिफ साहेब को भी सम्मानित किया गया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*