हार्दिक पांड्या और सर्वियन मॉडल नताशा
मुंबई इन दिनों हार्दिक पंड्या या तो जिम में कसरत करते दिखते हैं या नेट प्रैक्टिस। साथ ही अपनी दीवानी लड़कियों को लेकर भी उनकी सुर्खियां बनती हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो पर अंग्रेज महिला खिलाड़ी व्हाट ने प्यार बरसाया था। अब उनकी खींची गई फोटो पर प्रेम जतलाया है सर्बियन मॉडल नताशा ने। दरअसल दोनों के बीच अफेयर की भी चर्चाएं खूब हैं। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर पंड्या का एक और छुपा हुआ टैलेंट सामने आया है, जिसकी दीवानी सर्बियन एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टानोविच हो गई। दरअसल नताशा ने नाइट पार्टी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके तुरंत बाद ही हार्दिक पंड्या ने कमेंट किया-वू हू। हार्दिक पंड्या के इस कमेंट के तुरंत बाद नताशा ने पार्टी की उनकी तस्वीर के लिए ऑलराउंडर को श्रेय देते हुए कहा कि अच्छी फोटोग्राफी है। पिछले काफी समय से नताशा और हार्दिक पंड्या के रिश्ते को लेकर काफी खबरें भी चल रही हैं। इसी दौरान खबर आई थी कि नताशा पंड्या के परिवार से भी मिलने गई थी। नताशा ने बॉलीवुड में फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था। दोनों के बीच दोस्ती क्या गुल खिलाती है ये आनेवाला वक्त दिखाएगा?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952