लिटिल एंजल्स स्कूल में समर कैंप का रंगारंग समापन*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* लिटिल एंजल्स स्कूल में समर कैंप का अंतिम दिन बच्चों के शानदार प्रदर्शन और उमंग से भरपूर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। बच्चों ने भाषा बैटल प्ले के जरिए शुद्ध हिंदी भाषा और सोशल मीडिया की भाषा के बीच एक रोचक संवाद प्रस्तुत किया। नवरस नृत्य में बच्चों ने जीवन के नौ रसों को जीवंत किया। ताइक्वांडो शो में बच्चों ने आत्मरक्षा की तकनीकें, काता, ब्लॉकिंग, किक्स और टाइल्स तोड़ने का साहसिक प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई लैंडस्केप, सीस्केप, पोर्ट्रेट, चलती तितली, पेपर बैग, पेन होल्डर, ऑर्गंडी फूलों के गुलदस्ते, फेस मास्क, बर्थडे कार्ड आदि सभी को खूब पसंद आए। मॉकटेल और मन्चीज में बच्चों ने मॉकटेल, सैंडविच और चाट बनाना सीखा और सबको चखाया। हिप हॉप डांस (केजी से कक्षा 2 तक), क्लासिकल डांस (कक्षा 3 से 5 तक नमामि नमामि और कक्षा 6 से 8 तक कान्हा तोसे हृदय नहीं जोड़ूंगी) ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्केटिंग शो में केजी से कक्षा 2 के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेलों में भी बच्चों ने घुड़सवारी, क्रिकेट स्क...