जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आयोजित डांस आइकॉन 2025 व मॉडल आइकॉन 2025 में जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल जिला हरदोई के स्टेटस क्लब होटल में आयोजित मंडलीय 2025 में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा मुख्य अतिथि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई l आइकॉन डांस व मॉडलिंग आइकॉन


प्रतियोगिता में जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस अकादमी की छात्रा *रूही ने जूनियर डांस कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडल में पीलीभीत जिले का नाम रोशन किया* जिसमें रूही सिंह को मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र विजेता 2500 रुपए का नगद पुरस्कार व मेडल प्रदान किया गया इसके अलावा *जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस एकेडमी के जितिन सिंह ने मॉडलिंग में 2025 मॉडल आइकन का प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 इसके अलावा जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस  अकादमी के सीनियर वर्ग में आभा आदित्य ने चौथा स्थान प्राप्त कर कॉन्सुलेशन पुरस्कार जीता इस 2025 मॉडल हुआ डांसिंग 2025 आइकॉन प्रतियोगिता में बरेली मंडल लखनऊ गुड़गांव हरदोई पीलीभीत सहित अनेक जिलों में प्रतिभाग किया जिसमें दो मुख्य प्रतियोगिताओं में मॉडलिंग व डांसिंग के प्रथम पुरस्कार जीतकर जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस अकैडमी ने मंडल में जिले का परचम लहरा दिया हरदोई जिले में पीलीभीत के प्रतिभागियों ने सभी का मन मोह लिया रूही सिंह के अलावा जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस एकेडमी के बच्चे आर्यन पाल अक्षत भदोरिया इप्शिता हर्ष फरिया हुसैन गाफिया हुसैन समक्ष रस्तोगी आभा आदित्य आयुष्मान श्रेष्ठ तनिष्क ने भी अपनी डांस प्रतिभा से सभी का मनमोहन लिया इस मौके पर जावेद  फ्यूजन फिटनेस और डांस एकेडमी के डांस डायरेक्टर जावेद और उनकी अकादमी के सहयोगी टीचर सलमान, हाशिम,हरि किशोर,भी मौजुद रहे उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह