संदेश

लिटिल एंजेल्स स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में गोयल फैक्ट्री में भ्रमण कर गत्ते के डिब्बे लिटिल एंजेल्स स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में गोयल फैक्ट्री में भ्रमण कर गत्ते के डिब्बे बनाने की विधि को समझा* की विधि को समझा*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* आज  लिटिल एंजेल्स स्कूल के कक्षा 3 से 8 तक के  समर कैंप के विद्यार्थियों ने गोयल पैकेजिंग इंडस्ट्री का भ्रमण किया। यहां बच्चों ने गत्ते के डिब्बे और पेपर पाउच बनाने की पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा। बच्चों ने मशीनों की कार्यप्रणाली, टीमवर्क और उत्पादन की प्रक्रिया को नजदीक से जाना और उनके ज्ञान में वृद्धि हुई। बच्चों ने सम्राट बेकरी का भी दौरा किया, जहां उन्होंने रस्क बनाने की प्रक्रिया देखी और इसमें उपयोग होने वाली मशीनों के बारे में जाना। इस भ्रमण को और भी खास बनाने के लिए श्री निशांत गोयल ने बच्चों के लिए शानदार रिफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था की, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह से आनंद लिया।

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का इतिहास पुराना! जब मुलायम सिंह को एनकाउंटर से चौधरी चरण सिंह ने बचाया!

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  लखनऊ, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मुलायम सिंह के एनकाउंटर के दिए थे आदेश! तो मुलायम सिंह यादव एनकाउंटर से जान बचाकर साइकिल पर भागे थे इटावा से दिल्ली तब चौधरी चरण सिंह ने बचाई थी जान!  उन दिनों कानपुर के कुख्यात 'विकास दुबे' के एनकाउंटर के चलते उत्तर प्रदेश में ये मामला चर्चा का विषय बना था। वरिष्ठ पत्रकार दयानंद पांडेय लिखा था कि उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का इतिहास कोई नया नही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जब विश्वनाथ प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। तब मुलायम सिंह यादव के इनकाउंटर करने का निर्देश उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दिया गया था। इटावा जिले की पुलिस के मार्फत मुलायम सिंह यादव को यह खबर लीक हो गई थी। मुलायम सिंह यादव ने इटावा छोड़ने में एक सेकेण्ड नहीं लगाया। उन्होंने एक साइकिल उठाई और दिल्ली की ओर चल दिए।  याद रहे मुलायम सिंह यादव उस समय विधायक थे।1977 में राम नरेश यादव और फिर बनारसीदास की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके थे। सहकारिता मंत्री रहे थे, दोनों बार। लेकिन विश्वनाथ प्रताप सिंह उन दिनों बतौर मुख्य म...

ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश प्रवक्ता बने ताहिर अली संगठन नेताओं का आभार जताया

चित्र
 गाजियाबाद: ऑल इंडिया कौमी तंजीम का प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक  कार्यकर्ता ताहिर अली को बनाया गया तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद तालिब अली ने उन्हें मनो नयन नयन पत्र दिया है प्रदेश प्रवक्ता बनने पर ताहिर अली ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए संगठन के नेताओं का आभार जताया प्रदेश अध्यक्ष ने आपसे आशा व्यक्त की है कि आप पूरी जिम्मेदारी से संगठन की नीति के अनुसार कार्य करते हुए राष्ट्रीय एकता व सद्भाव के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता ताहिर अली ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर जीके हाथों को मजबूत करेंगे और संगठन की नीतियों को आगे बढ़ते हुए आपसी प्रेम व सद्भाव का पैगाम घर-घर पहुंचने का कार्य करेंगे। इस मौके पर ऑल इंडिया कौमी तंजीम के सदस्यों में सिराजुद्दीन प्रदेश सचिव ज जफर आलम रमजान अली नवाब लोनी हकीम सज्जाद आलम वी तेवतिया ने उन्हें बधाई दी

मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने फतेहगंज पश्चिमी उपखंड कार्यालय का किया उद्घाटन।

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, शुक्रवार को आज दोपहर में लगभग दो बजे  मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान,  चेयरमैन इमराना बेगम ने फतेहगंज पश्चिमी विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। और इस मौके पर मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में विद्युत विभाग का उपकेंद्र खुलने से कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विद्युत विभाग की समस्याओं एवं बिल जमा करने की राहत मिलेगी। अब लोगों को विद्युत विभाग संबंधित कोई कार्य एवं समस्याओं के लिए बरेली सर्किट हाउस नहीं जाना पड़ेगा। अब फतेहगंज पश्चिमी ग्रामीण उप केंद्र कार्यालय पर ही बिजली विभाग से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी, अवर अभियंता रमेश चंद्र ने अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को बिजली से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर बिजली विभाग बड़े बाबू दुष्यंत ...

बरेली सीएमओ सहित 51 जिलों के सीएमओ को कारण बताओं नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर आईएएस पिंकी जोवल की बड़ी कार्रवाई।

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के पारस्परिक स्थानांतरण में निष्क्रियता बरतने पर मिशन निदेशक डॉक्टर पिंकी जोवल ने बरेली सहित उत्तर प्रदेश के 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  NHM निदेशक ने लिया संज्ञान, CMO पर लापरवाही के आरोप। डॉक्टर पिंकी जोवल ने स्पष्ट निर्देश दिए थे की संविदा कर्मियों के स्थानांतरण व पुनर्नियुक्त मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। लेकिन बार-बार आदेश देने के बावजूद सीएमओ द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसे राजकीय कर्तव्यों में उदासीनता माना गया है।  किन जिलों के CMO को नोटिस मिला?  नोटिस पाने वाले जिलों में लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मथुरा, आजमगढ़, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहित कल 51 जिले शामिल हैं। यह नोटिस NHM के उच्च स्तरीय अनुशासन और पारदर्शिता को दर्शाता है।  एक कर्तव्यनिष्ठ और सख्त अधिकारी हैं, डॉक्टर पिंकी जोवल। वरिष्ठ आईएएस...

इतिहास में दफ़्न वो दो मख़सूस फ़तवे जिनकी वजह से आज मुसलमान तालीम ओ तरक़्क़ी में पसमांदा है..

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  आज से तक़रीबन एक हज़ार साल पहले 1100 AD में मज़हबे -इस्लाम साइंस के गोल्डन दौर से गुज़र रहा था। ये वो दौर था जब बग़दाद साइंस और जदीद टेक्नोलॉजी का मरकज़ हुआ करता था। दुनिया भर के तालिब-ए-इल्म साइंस की जदीद तालीम के लिए बगदाद का रुख करते थे। उस दौर में यूरोप तालीम के ऐतबार से तारीकियों में डूबा हुआ था। साइंस मुसलमान की पहचान माना जाता था। ये वो दौर था जब दुनियावी तालीम के हर शोबे Algebra, Algorithm, Agriculture, Medicine, Navigation , Astronomy , Physics, Cosmology, Psychology वग़ैरा वग़ैरा में मुसलमान एक पहचान माना जाता था।फिर ये हुआ कि ये सब अचानक रुक गया। इल्म , फ़लसफ़ा , ईजाद और दानाई का ये दौर मुसलमानों के बीच से अचानक ग़ायब होने लगा। वजह ? वजह बना एक फ़तवा जो अपने वक़्त के इस्लामिक विद्वान कहे जाने वाले इमाम अल ग़ज़ाली ( 1058 - 1111 ) ने अपनी मशहूर किताब तहाफुत अल फ़लसफ़ा (تهافت الفلاسفة) के ज़रिये दिया.. किताब की इस तफ़्सीर के मुताबिक़ नम्बर्स (संख्याओं) के साथ खेलना शैतान का काम है इसलिए Mathematical calculation से मुसलमानों को दूर रहना चाहिए। इमाम अल ग़ज़ाली ईरान के खो...

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पीलीभीत थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  आज दिनांक 22 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव द्वारा थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कर्मचारी बैरक, मैस एवं शौचालय आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय में रखे गए विभिन्न अभिलेखों एवं प्रपत्रों की जांच की गई तथा उन्हें अद्यावधिक (अप-टू-डेट) करने एवं सुव्यवस्थित ढंग से सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया कि थाना पर नियुक्त समस्त महिला एवं पुरुष आरक्षियों को दंगा नियंत्रण (Anti-Riot) उपकरणों का नियमित अभ्यास कराया जाए। इसके अतिरिक्त माल-मुकदमाती व लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए।

लिटिल एंजेल्स स्कूल में हुआ समर कैंप का शुभारंभ,बच्चो ने खूब उठाया लुफ्त

चित्र
 *लिटिल एंजेल्स स्कूल में  हुआ समर कैंप का शुभारंभ,बच्चो ने खूब उठाया लुफ्त*  शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शहर के लिटिल एंजेल्स स्कूल मे  समर कैंप का आज शुभारंभ हुआ, इस वर्ष समर कैंप के दौरान कक्षा के जी से कक्षा 2 तक के बच्चों को  क्राफ्ट, हिप हॉप डांस, स्केटिंग एवं ताइक्वांडो की एक्टिविटीज सिखाई जाएंगी, कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं को क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, ड्रैमेटिक्स, क्लासिकल डांस, हॉर्स राइडिंग, डी आई वाई डिस्कवरी लैब, माकटेल एवं मुन्चीज आदि की एक्टिविटीज सिखाई जाएंगी । योगा एवं कुम्हार के चाक से मिट्टी के बर्तन बनाना सीखना अनिवार्य एक्टिविटीज हैं। इस वर्ष करीब 250 बच्चे इस समर कैंप में प्रतिभाग कर रहे हैं, समर कैंप 31 मई तक सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निरंतर चलेगा ।  पहले दिन की एक्टिविटीज में बच्चों ने बहुत एंजॉय किया, विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी बच्चों में समर कैंप के प्रति बहुत ज्यादा उत्साह है और इसी कारण हर साल इसमें प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है,एक्टिव...

पूर्व विधायक अरशद खांन द्वारा खोले गए 127 शहर विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ हुआ।

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी  पीलीभीत, समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला महासचिव यूसुफ़ क़ादरी के 127 शहर विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय का अरशद खां पूर्व विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर अरशद खां पूर्व विधायक ने कहा कि किसान, गरीब, मजदूर महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। पीने के पानी की गंभीर समस्या भी एक बड़ा मुद्दा है।   प्रदेश की जनता 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी हैं।यूसुफ़ क़ादरी ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया, जिसमें एक्सप्रेस वे, किसानों के लिए किसान दुर्घटना बीमा, नहर का मुफ्त पानी, कन्या विद्याधन और शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक बनाने जैसे कार्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि 2027 में PDA की सरकार आने पर, भाजपा की अग्निवीर योजना को रद्द कर, सेना के जवानों को स्थायी सैनिक बनाया जाएगा।   2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।बालकराम सागर,काशीराम सरोज,प्रदीप सोनकर,आशा वर्मा,श्यामाचरण गंगवार , राजकुमार राजू, अमित पाठक, संदीप सक्सेना , हरगोव...

पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ में लिया दो दिवसीय प्रशिक्षण,स्वच्छ भारत मिशन योजना के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने  लखनऊ स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की नगरीय निकायों के अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया।लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण में सहायक निर्देशक डॉ नसरुद्दीन ने स्वच्छ भारत मिशन अवलोकन एवं प्रोविजंस, संयुक्त निदेशक डॉ राजीव नारायण ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन डोर टू डोर कलेक्शन सेग्रीगेशन, एनवायरमेंट एक्सपर्ट आवास बंधु अखिलेश सिंह ने एफएसएसएम एवं सेफ्टी मैनेजमेंट, अखिलेश सिंह ने यूज़ वाटर मैनेजमेंट एवं उसका पुनः उपयोग, डॉ एसडी सिंह कंसलटेंट ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एमआरएफ और उसका संचालन लिगसी बेस्ड मैनेजमेंट एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, हिमांशु चंद्र ने गार्बेज फ्री सिटीज, डॉ नसरुद्दीन ने सामुदायिक भागीदारी, हिमांशु चंद्र ने एसबीएम के अंतर्गत पीपीपी के माध्यम से क्रियान्वयन, डॉ राजीव नारायण ने स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया। द...