122 वे उर्स ए शाहजी 30 मई से 3 जून तक मनाया जाएगा साहिबे सज्जादा मुन्ने मियां ने जानकरी दी*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 


सरकार शाहजी बाबा शहर कुतुबे पीलीभीत का 122 वा उर्स  परम्परागत तारिके से बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा साहिबे सज्जादा मुन्ने मियां साहब ने ये जानकारी दी है कि उर्स की इजाजत मिल गई है और अफसरो से बात हो गई है इस लिए लोग किसी के बहकाबे में ना आए और ना ही किसी भ्रम में फंसे उनहोने ये भी कहा कि हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ उर्स ए शाहजी में आए ये उर्स 30 मई से शुरू होकर 3 जून को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह