पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन, पीलीभीत में *आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी* का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-
निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थानों में नियुक्त समस्त पुलिस बल को अपने सर्किल मुख्यालय पर बुलाकर प्रत्येक पक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगें। आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत थाना प्रभारियों को शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने तथा धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त
व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी किए जाने के निर्देश दिए। जनपद की कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतत प्रयास करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952