*जिलाधिकारी ने मण्डी में स्थापित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग गेहूॅ क्रय केन्द्र सहित अन्य क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गेहूॅ क्रय केन्द्र पर बैनर सहित समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रय केन्द्रों पर वारदाना,कांटा बांट, नमी मापक यंत्र आदि के बारे में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से जानकारी ली।उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद के उपरान्त पूर्ण दायित्व है कि गेहूॅ का भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा निर्धारित मानक के अनुरूप गेहूॅ की खरीददारी सुनिश्चित की जाय तथा किसानों का भुगतान उनके खाते में भेजा जाये। उन्होंने केन्द्रों पर किसानों को बैठने हेतु, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिका...