राजा हसन खां मेवाती की शहादत पर मेव समाज की ओर से भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मेव खुर्शीद खांन ने ख़िराज ए अक़ीदत पेश किया।

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी

ज़ुबां देते हैं जिसको भी, निभा देते हैं मेवाती, जो कहते हैं वही करके दिखा देते हैं मेवाती, ये साबित हो चुका है वतन पर जां लड़ा देते हैं मेवाती, अपनों के हुक्म पर गर्दन कटा देते हैं मेवाती,

बरेली, भीम आर्मी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मेव खुर्शीद खांन ने राजा हसन खां मेवाती के शहीदी दिवस पर ख़िराज ए हकीकत पेश करते हुए कहा कि ख़ानवा के मैदान में बाबर से युद्ध के दौरान अपने 12 हजार सैनिकों के साथ शहीद होने वाले आखिरी राजा राजा हसन खां मेवाती थे।मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि वीर शहीद राजा हसन खां मेवाती और उनके 12


हजार सैनिकों के शहीदी दिवस पर उन्हें मेव समाज की ओर से ख़िराज ए अक़ीदत पेश करता हूं। मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि अल्लाह क़ौम में राजा हसन खां मेवाती जैसा जज़्बा पैदा करें,  उन्होंने कहा कि मेवात के वीरों में वतन परस्ती रग रग में बसी है जिसे बड़ी वीरता के साथ निभाया गया है जब-जब विदेशी आक्रमणकारियों ने देश की तरफ आंख उठाई है तो मेवात के वीरों ने देश के लिए अपनी जान निछावर की है, ऐसा ही

इतिहास है। मेव खुर्शीद खांन ने कहा कि राजा शाहीद हसन खां मेवाती का,  उन्होंने कहा कि राजा हसन खां मेवाती जैसे लाखों शहीदों की वजह से ही आज हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं,

जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था वह देशभक्ति की एक ऐसी मिसाल थे जिन पर पूरा देश आज भी नाज़ करता है। ऐसे शहीद राजा हसन खां मेवाती को आज हम मेव समाज की ओर से ख़िराज ए अक़ीदत पेश करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल