भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी गिरफ्तार, लखनऊ विधानसभा घेराव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,

 

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, देशभर में दलितों-पिछड़ों अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भीम आर्मी के 10 मार्च को लखनऊ में धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव के ऐलान से भयभीत योगी सरकार ने भीम आर्मी के लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन को विफल करने के लिए लोकतंत्र की हत्या करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को नरियावल स्थित हमसफर बैंकट हॉल से गिरफ्तार कर सेमी खेड़ा चीनी मिल में नजर बंद कर रखा है,


कल लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव और धरना प्रदर्शन से पहले पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव को बरेली से हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब बरेली में प्रदेश स्तरीय कैडर का समापन हो रहा था।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि, मेव खुर्शीद, अजय प्रधान, आकाश सागर और सौरभ भारतीय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील गौतम ने कहा कि हमारे सांसद चंद्रशेखर के आवाहन पर यह कार्यक्रम रखा गया था क्योंकि उत्तर प्रदेश सहित जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं इसके खिलाफ भीम आर्मी ने 10 मार्च को लखनऊ में धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा के घेराव के ऐलान से प्रदेश


सरकार घबरा गई और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए यह कार्रवाई करवा रही है, वही भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मेव खुर्शीद ने कहा कि आज भीम आर्मी के बरेली में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से हमारा मनोबल बड़ा है हमारा संघर्ष सरकार के खिलाफ जारी रहेगा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है जिसे प्रदेश सरकार गैर संवैधानिक तरीके से कुचलना चाहती है इससे सरकार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद कल भीम आर्मी का कार्यक्रम सफल होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल