एसबीआई बहेड़ी शाखा ने किया पेंशनर और ग्राहक कनेक्ट कार्यक्रम*
Report By:Anita Devi नगर पालिका परिसर बहेड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बहेड़ी में आज आने वाले पेंशनरों को बदला बदला नजारा मिला। शाखा का आंतरिक परिसर रंग रोगन के बाद सुंदर लग रहा था और ग्राहकों के बैठने और गर्मी से राहत के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। काउंटर्स पर सभी स्टाफ पूरी तन्मयता के साथ अपने बैंकिंग कार्यों को कर रहे थे। सभी ग्राहकों को तब बहुत आश्चर्य हुआ जब शाखा में आने वाले सभी ग्राहकों को शीतल पेयजल के साथ साथ सूक्ष्म अल्पाहार और कोल्ड ड्रिंक्स शाखा प्रबंधक द्वारा परोसवाई जा रही थी।
बताते चले कि अभी हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के नवागत शाखा प्रबंधक श्री विनीत कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया है और सरल और सुगम रूप से स्थानीय निवासियों को भारतीय स्टेट बैंक बहेड़ी शाखा द्वारा उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के साथ बैंकिंग सेवाएं प्रदान किए जाने को भारतीय स्टेट बैंक की अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है। इसी चरण में आज शाखा में पेंशनर खाताधारको के साथ कनेक्ट कार्यक्रम किया गया और उनको बैंक से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे पेंशन लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड ऋण आदि ऋण योजनाओं और जमा खाता सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही शाखा प्रबंधक द्वारा सभी से अपने खाते की जानकारी किसी भी अपरिचित व्यक्ति, लिंक आदि के साथ शेयर न करने की जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा के फील्ड ऑफिसर श्री प्रवेश कुमार, एकाउंटेंट श्रीमती सुप्रिया, चेतना जोशी, प्रियंका राणा, सागर, मोहित, आदि और शाखा के सम्मानित खाताधारक उपस्थित रहें। धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952