जोश युवा का और होश बुजुर्गो का होना जरुरी है - इंजी0 नलिन सिंह
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
बरेली, राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 नलिन सिंह के निर्देश अनुसार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में नवाबगंज विधानसभा में जादवपुर में डॉ अनस मलिक के आवास पर क्रांति शेखर जी के उपस्तिथि में सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्हण करी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज युवा देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। यह देखा जा सकता है कि हमारे राष्ट्र के लिए कई परिवर्तन, विकास, समृद्धि और सम्मान लाने में युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।इतिहास गवाह है कि आज तक दुनिया में जितने भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं, चाहे वे सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रहे हों, उनके मुख्य आधार युवा ही रहे हैं। भारत में भी युवाओं का एक समृद्ध इतिहास है। प्राचीनकाल में आदिगुरु शंकराचार्य से लेकर गौतम बुद्ध और महावीर स्वामी ने अपनी युवावस्था में ही धर्म और समाज सुधार का बीड़ा उठाया था।पुनर्जागरण काल में राजा राममोहन राय, स्वामीदयानंद सरस्वती के साथ विवेकानंद जैसे युवा विचारक ने धर्म और समाज सुधार आंदोलन का नेतृत्व किया। इतिहास ने युवाओं की शक्ति का प्रभाव देखा है। उदाहरण के तौर पर भारत की आजादी में अनेक युवाओं ने अपना योगदान दिया और कई युवाओं ने बलिदान तक दिया। इसके परिणामस्वरूप हमारा देश ब्रिटिश सरकार को भागने में कामयाब हुआ। युवाओं ने इस प्रकार अनेक ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। तरुण चहल युवा नेता ने कहा कि युवावस्था जीवन की वह अवधि है, जो शक्ति और क्षमता के साथ आगे बढ़ती है। किसी भी समस्या का समाधान युवा सकारात्मकता से हल करना जानता है। जाहिर है, किसी भी देश के युवा उस देश का भविष्य होते हैं और उस देश की प्रगति और विकास में उनकी प्रमुख भूमिका होती है। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में युवाओं को सम्मिलित करना अति महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम युवाओं को सशक्त बनाएं, ताकि वे शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कौशल विकास, सामुदायिक संपर्क, राजनीति और प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ाकर समाज में उचित स्थान पा सकें। अर्नाल्ड टायनबी ने अपनी पुस्तक ‘सरवाइविंग द फ्यूचर’ में नौजवानों को सलाह देते हुए लिखा है कि ‘मरते दम तक जवानी के जोश को कायम रखना जय युवा जय राष्ट्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952