डीडीओ की टीम ने की जसाई ग्राम प्रधान की जांच

Report By:Anita Devi

बरेली।ब्लाक बहेडी के गांव जसाई नागर के रहने वाले सूरज पाल सिंह ने ग्राम विकास सचिव से सूचना के अधिकार अधिनियम के अनुसार आवेदन कर कई विन्दुओं पर गांव के

शिकायतकर्ता सूरज

विकास से संबन्धित सूचनाएं मांगी थी। लेकिन सचिव और प्रधान ने उक्त सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होने प्रधान की शिकायत कर डीएम से जांच कराने का अनुरोध किया था। उक्त क्रम में डीएम ने डीडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया जिसकी जांच करने के लिए टीम शुक्रवार को गांव पहुंची।
जांच अधिकारी 

सूत्रों के हवाले से जो जानकारी आ रही है वह यह है की जांच करने से पूर्व ही टीम का प्रधान आदित्य प्रताप सिंह से ताल मेल बैठ गया। इसलिए उसने जैसा बताया टीम ने बैसा ही किया। बताया जाता है शिकायत में वर्णित कई ऐसे स्थान थे जिनको टीम ने जांच से वाहर कर दिया। इधर शिकायत करने वाले सूरज पाल सिंह का कहना है की वे जांच से संतुष्ट नहीं हैं और पुनः डीएम से शिकायत करेंगे। उक्त जांच के क्रम में लधु सिंचाई के अवर अभियंता ने पत्रकारों को बताया की जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे भ्रष्टाचार साबित हो। इसी बात को लेकर जांच पूर्ण होने से पूर्व ही उस पर सवाल भी उठने लगे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल