चौंकिए नहीं जनाब, लखनऊ नगर निगम की लापरवाही से बिगड़ा जनजीवन कौन है जिम्मेदार?

 रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी 

लखनऊ जानकीपुरम के खरगापुर जागीर में कूड़े अंबार, बीमारियों की चपेट में आए लोग।

लखनऊ, जानकीपुरम खरगापुर जागीर सेक्टर- 2, निकट बड़ा तालाब जहां पर लखनऊ नगर निगम की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। जानकीपुरम स्थिति खरगापुर जागीर सेक्टर- 2 क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा ठेलियों से अवैध रूप से कूड़ा कचरा गिराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू का आलम बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े का नियमित डंपिंग बिना किसी निर्धारित स्थान से खुले मैदाने और सड़कों किनारे की जा रही है,


जिससे क्षेत्र में डेंगू , मलेरिया, त्वचा रोग, सात संबंधी संक्रमण जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। ZSO और निदेशक को कई बार दी गई सूचना बी असर साबित हुई। अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की यह काम हमारे स्तर का नहीं है, किसी और से बात कीजिए। बड़ा तालाब के कॉलोनी में हालात बद से बदतर हैं। लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय निवासी बार-बार नगर निगम से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक ना तो कूड़ा हटाया गया ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। अब सवाल यह है कि जब सूचना के बावजूद भी नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी चुप है तो आख़िर जिम्मेदारी किसकी है? लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों की मांग है कि कूड़ा गिरने का कार्य तुरंत रोका जाए क्षेत्र में एक निर्धारित डंपिंग जोन बनाया जाए, निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल जांच एवं उपचार कैंप लगाया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल