राजु यादव उर्फ राजेश यादव को कैश दे दिया था। बाकी मुझे अब कुल रकम आठ लाख रूपये देने है,और अब राजु यादव मुझसे जबर दस्ती 14 लाख रूपये की ओर मांगता है।

श्रीमती प्रवेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र लिखकर आरोपित किया है कि मैं प्राथिनी श्रीमति प्रवेश शर्मा उम्र 13/07/1984 निवासी बी 26 सोमबाजार पुस्ता रोड करावल नगर दिल्ली 94 की शान्तिप्रिय समाजिक महिला हूँ। जो एक स्कूल में आया के पद पर कार्यरत हैंॉकि दिनांक 13/07/2025 को मैं श्री करन सिहं भूचाल निवासी बी 79 चन्दु नगर करावल नगर रोड दिल्ली 94 के घर पर आई हुई थी कि अचानक घटना दिनांक 13/07/2025 समय रात्रि 7 बजकर 30 मिन्ट पर श्री करन सिहं भूचाल के घर में राजु उर्फ राजेश यादव कार्यालय गली न०7 विश्वास नगर दिल्ली शाहदरा 32 अपने साथ सुखराज सिंह कुवर सिंह तौमर श्रीमति बब्ली तीन अज्ञात व्यकियों सहित घर में जबरदस्ती घर में घुस गया और मेरे साथ तथा श्री करन सिहं भूचाल जी के साथ अभद्ध व्यवहार किया क्योकि मैंने एक प्रोपटी तीन मजिला मकान

आरोपी राजू उर्फ राजेश यादव

807/14आर आर ब्लाक नवीन शाहदरा दिल्ली 32 मे टुटा फुटा बिना पलस्तर कुडे से भरा हुआ बदबुदार मकान 22 लाख रूपये में एग्रीमैन्ट दिनांक 29/11/2024 को किस्तों मे खरीदा था जिसमे आठ लाख 96000 रूपये का भुगतान बब्ली के खाते में जमा किया था बाकी टोटल रकम 6 लाख रूपये केश राजू यादव को मेरे ओर श्री करन सिहं भूचाल जी द्वारा किस्तो द्वारा राजु यादव उर्फ राजेश यादव को केश दे दिया था। बाकी मुझे अब कुल रकम आठ लाख रूपये देने है। और अब राजु यादव मुझसे जबर दस्ती 14 लाख रूपये की ओर मांगता है। ओर राजु यादव इत्यादियों ने कहा हम 807/14 आर आर ब्लाक नवीन शाहदरा दिल्ली 32 का ताला तोड दूंगा और मेरा सारा सामान लूटमार करने की धमकी दी इस मकान में करन सिंह भूचाल ने लगभग 6 लाख रूपये लगाकर मरम्मत भी कराई थी राजु यादव गिरोह बन्द बदमाश है इसका पेशा लोगो को लोन और प्रोपर्टी के नाम पर रूपये ठगने का ही धन्धा है मेरी आत्म रक्षा ओर श्री करन सिंह भूचाल जी उम्र 69 साल की सहायता की जाये। मैने 100 नम्बर पर पुलिस को समय 8 बजकर 10 मिन्ट पर फोन नं0 7530894889 द्वारा अवगत करा दिया था। थाना दयाल पुर के आई ओ यादव जी ने थाना दयाल पुर बुलाया ओर हमारा ब्यान सुना परन्तु हमे एफ आई आर की नकल नहीं दी और यह कहकर भगा दिया कि आप कल शाम 5 बजे थाने आना तभी रिपीट लिखुगा। राजू यादव इत्यादि के खिलाफ दिंनाक 10 जुलाई 2025 थाना फर्श बाजार और डी सी पी महोदयजी भोला नाथ नगर दिल्ली शाहदरा को लिखित शिकायत दे दी थी। बाकी रकम मैं किस्तों में कोर्ट में जमा कर दूंगी। जैसा अदालत का आदेश होगा। क्योकि राजू यादव केश देने की किसी को भी रसीद नहीं देता है

अतःश्रीमान जी से अपील करती हूँ। मुझ गरीब बैसाहरा पर दया करे कानुनी कार्यावाही कर मुझे प्रथम सुचना की एफ आई आर की नकल दिलाई जाये आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद 


श्रीमती प्रवेश शर्मा ने थाना अध्यक्ष फर्स्ट बाजार को भी एक शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि मै प्रादिनी श्रीमति प्रदेश शर्मा उम्र 13/07/1984 निवासी बी 26 सोगबाजार पुरता रोड करावल नगर दिल्ली 94 की शान्तिप्रिय समाजिक महिला हैं। जो एक स्कुल में आथा के पद पर कार्यरत हूँ। मेरे पति ने कई वर्ष पहले दुसरी शादी मेरी बिना अनुमति के कर ली है में अपने वृद्ध माता पिता जी के साथ रहती हूँ। उनकी देखभाल की जिम्मेदारी मेरी ही है मेरा भाई मुझे घर पर रखना नहीं चाहता है और कहता है कि अपना कही भी मकान ले लो। मै कडकडडूमा कोर्ट में जाती रहती थी मेरी मुलाकात कोर्ट में एक कुंवर सिंह तोमर नामक व्यळि से हो गई जिसने मुझे अपने आप को वकील बताया और कहा मे आपकी हर समस्या का समाधान कर दुगा आप अपनी समस्या बताओं मैने अपनी घरेलु सम्बन्धी समस्या बताई कि मुझे कोई सस्ता सा मकान चाहिए तो तुरन्त कुंवर सिंह तोमर निवासी म०न०ए2 / 491 गली न021 हर्ष विहार मन्डोली दिल्ली 93ने कहा मैं आपको सस्ता मकान कुल 23 लाख रूपये में नवीन शाहदरा दिल्ली 32 मैं दिलावा दूंगा वो भी किस्तो पर जितना एडवांस रूपये देना चाहती हो दे सकती हौ। लेकिन आपको मुझे पहले पचास हजार रूपये केश देने होंगे फिर मैने सितम्बर 2024 को अपनी माता जी से रूपये लेकर कुंवर सिंह तौमर को कडकडडुमा कोर्ट की पार्किंग के पास 50000 रूपये अपने चाचा करन सिंह भूचाल के सामने दे दिये। इसके एक हफते बाद ही मुझे कुवंर सिहं तौमर ने एक सुखराज सिंह नामक व्यळि से मिलवाया और यही प्रोपटी का दलाल है जो आपको नवीन शाहादरा दिल्ली 32 वाला मकान दिलवा दुगा। मैं घर के लिए बहुत मजबुर थी फिर कुंवर सिंह तौमर और सुखराज सिहं निवासी संजय कालोनी विश्वास नगर दिल्ली 32 दोनो ने मुझे 807/14 आर आर ब्लाक गली 5 फुट नवीन शाहदरा दिल्ली 32 में लगभग शाम के पार्च बजे ले गये तो जब मुझे मकान दिखाया तो बहुत ही गन्दी बदबु की हालत में मकान था जिसमे बदनु के मारे रुका भी नहीं जा रहा था। फिर छत पर खड़े होकर बातचीत हुई तो दलाल सुखराज सिंह बोला मैं अभी मकान मालिक को पेपर लेकर सत्य प्रकाश शर्मा को बुलाता हूँ। तुरन्त सुखराज सिंह ने सत्य प्रकाश शर्मा को फोन करके बुलाया ओर प्रोपटी के फोटो कापी की चैन लेकर आ गया और कहा कि यह प्रोपटी बब्ली के नाम से है लेकिन लेन देन हम ही करेंगे क्योंकि हम ही जिम्मेदार है फिर मैने उसकी कीमत पुछी तो 23 लाख रूपये का बताया जो बिल्कुल खंडर हालत बिना पलस्तर और बिना बिजली फिटिग बिना पानी कनेक्शन कुडे से सारे कमरे भरे हुऐ थे जो बिल्कुल रहने लायक नही था फिर सुखराज सिंह कहने लगा अच्छा नै एक लाख रूपये कम करवा दूंगा आपको मुझे 60000 रूपये कमीशन के देने होंगे तो मेरे साथ खडे चाचा करन सिंह भूचाल जी ने कहा तुम चिन्ता मत करो मै दे दूंगा। फिर करन सिंह भूचाल जी ने धीरे धीरे करके लगभग अब तक 56 हजार रूपये दे दिये है मुझे तुरन्त सफाई करने के लिए चाबी दे दी मैने सफाई दो महिने तक लगातार करवाई थी प्रवेश जी अब आप हमे ब्याना दे और एमरीमैन्ट बनवा लो इसके लिए आपको राजु यादव उर्फ राजेश यादव के लोन कार्यालय विश्वास नगर गली न० 7 शाहदरा दिल्ली 32 मे जाना होगा और फिर राजु यादव उर्फ राजेश यादव ने कहा मैं आपको 22 लाख रूपये मे श्रीमति बब्ली से दिलवा दूंगा आपका बकाया रकम का लोन भी पास करवा दूंगा आपको किस्तों में ही रूपया देना होगा आपकी गारन्टी सब मे ही ले लुगा मुझे आप केवल 60000 रूपये दे दो जब आप कहेगे में एग्रीमेन्ट करवा दूंगा फिर मेरे चाचा करन सिंह भूचाल ने रूपये देने के लिए हा कर ली करन सिहं भूचाल द्वारा 60000 रूपये देने के बाद एग्रीमेन्ट का समय दिनाक 29 नवम्बर 2024 निर्धारित कर दिया। और सीलम पुर कोर्ट मै पेश श्रीमति बब्ली श्रीमति प्रवेश शर्मा राजु यादव उर्फ राजेश यादव कुवंर सिहं तौमर सुखराज सिंह श्री करन सिंह भूचाल के समक्ष वकील द्वारा एग्रीमैन्ट बनवा दिया

फिर 28 मार्च 2025 तक भूगतान 8 लाख रूपये किस्तों में देने के लिए निर्धारित समय हो गया जो मैने श्री मति बब्ली निवासी 4/1830 रामा ब्लाक मोला नाथ नगर ईस्ट शाहदरा दिल्ली 32 के खाता नम्बर में लगातार पहली किस्त 5लाख दुसरी किस्त एक लाख तीसरी किस्त एक लाख चौथी किस्त एक लाख रूपये चैक द्वारा जमा समयानुसार किस्तों में जमा कर दिया जिसकी मेरे पास बैके स्टेट मैन्ट स्टेट बैंक आफ इण्डिया की मौजुद है। फिर एक हफ्ते बाद राजू यादव उर्फ राजेश यादव ने अपने आफिस विश्वास नगर बुलाया तो मै प्रवेश शर्मा और मेरे चाया करन सिंह भूचाल दोनों साथ साथ गये तो हम दोनो को बैंक मैनेजर आदित्य से मिलवाया जो राजू यादव का जानकार था और कहा कि मेरे सारे बैंक लोन आदित्य ही पास करवाता है आदित्य के जाने के बाद राजू यादव बोला आपका लोन पास 11 लाख रूपये का पास करवा दूंगा मुझे आपको 55 हजार रूपये देने होगे। आपका लोन गारन्टी से पास हो जायेगा। मैने हाँ कर दिया और दिसम्बर के पहले सप्ताह मे 28000 रूपये दुसरे सप्ताह में 25000 रूपये कैश का भूगतान मैने कर दिया। इसके बाद आदित्य बैंक मैनेजर द्वारा मेरी पुछताछ शुरू हो गई तो जो भी पुछताछ करने आता था वो ही कम से कम पांच हजार रूपये लोन पास कराने के नाम पर ले जाता था बैंक वालो को भी लगभग 30000 हजार रूपये दे चुकी हूँ। पुछताछ करने बैंक कर्मचारी 807/14 नवीन शाहदरा दिल्ली 32 में ही आते थे। फिर राजू, यादव कहने लगा ऐक महिने बाद कि मैं आपका 14 लाख रूपये का ही लोन पास करवा देता हूँ। जिसके लिए 55हजार रूपये और देने होगे यह रकम मैने अपने पोस्ट आफिस की एफ डी छुडवा कर 55000 रूपये भी दिये मुझे लोन की सख्त जरूरत थी। राजु यादव हमेशा मुझे यही कहता रहा आप चिन्ता मत करो मैं मदद करूंगा। फरवरी महिने में राजु यादव ने कहा मैं आपकी अब रजिस्टी करवा दूंगा। अब कोर्ट फीस 96000 रूपये जमा कर दो जो मैने 03/03/2025 को स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाते में जमा कर दिया जिसकी रशीद मेरे पास मौजुद है। राजु यादव हम दोनों करन सिहं भूचाल जी ओर प्रवेश शर्मा को हर हफ्ते में दो बार बुलाता रहता था। और हर किसी भी बहाने से झूठ बोलकर रूपये ठगता रहता था। रजिस्टी के नाम से श्री करनसिंह भूचाल जी को लगभग चार लाख पचास रूपये टोटल उग लिये है। दिनांक 28 मार्च 2025 को जब मै प्रवेश शर्मा और मेरे चाचा करन सिंह भूचाल रजिस्टरी करवाने नन्दनगरी पहुंचे तो राजु यादव और बब्ली दोनो रजिस्टी करवाने नही आये हमने वकील के द्वारा रजिस्टार आफिस में पेश होकर अपनी पक्की रशीद कटवा कर राजु यादव ओर बब्ली का इन्तजार कर रहे थे तो अचानक सदमे के कारण करन सिंह भूचाल जी की तवीयत खराब हो गई और जी टी ची अस्पताल एमरजैन्सी वार्ड में गर्ती हो गये ।फिर भी राजू यादव हमे बार बार रजिस्टरी के नाम पर रूपये ठगता रहा परन्तु लोन पास नहीं करवाया 03 जुलाई 2025 को अपने आफिस विश्वास नगर मे करन सिंह भूचाल ओर प्रवेश शर्मा को बुलाकर लोन देने से साफ इन्कार कर दिया और हम दोनों के साथ अभद्ध व्यवहार बुरी तरह किया राजु यादव मुझसे कहता है कि आप मेरी पत्नी बन जाओगी तो मे तुम्हारा लोन पास करवा दूंगा और मेरे पास अरबो रूपये है मैं ही आपकी बैंक में गारन्टी दे दूंगा। जब मैंने राजु चादव की पत्नी बनने से मना कर दिया तो कहने लगा में तुम दोनों की हत्या करवा दूंगा अगर अब तुम नवीन शाहदरा के मकान पर गये। बब्ली ने मकान का हाउस टैक्स भी अभी तक जमा नहीं किया है जबकि राजु यादव ने हाउस टैक्स जमा करने के नाम से भी करन सिहं भूचाल जी से 8000 रूपये ठग लिये है अब मैं बब्ली की बाकी 8 लाख रूपये की रकम कोर्ट में ही जमा करूगी जो अदालत का आदेश होगा। मै सम्मान करूंगी। करन सिहं भूचाल जी ने म०न0807/14 आर आर ब्लाक नवीन शाहदरा दिल्ली 32 में मकान को मरम्मत जैसे पलस्तर सभी दरवाजे बिजली फिटिगं मलवा सफाई इत्यादि काम कराने में लगभग 6 लाख रूपये लगा दिये है। और अपना समाज सेवा का आफिस भी बनवाया दिया है

अतःश्रीमान जी से अपील है कि राजु यादव कुवर सिहं तौमर सुखराज सिंह बब्ली सत्य प्रकाश शर्मा आदित्य यह सब मिलकर आम जनता को ऐसे ही ठगते रहते है यह एक पेशे वर सब ठग है इनका लोन देने का धन्धा भी 10 प्रतिशत की ब्याज पर देने का पेशा है। के फर्जी है इसलिए रजिस्टरी नहीं करवाते है। फर्जी दस्तावेजो की जाँच की जाये ।

बब्ली के दस्ता वेज सभी फर्जी है इसलिए राजस्टरी नहीं करवाती है।। उपरोक्त निम्न अपरापीयो का पेशा धोखाधड़ी कर धन एंव सम्पति हडपने फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से विश्वासघात करने जान से मारने की धमकी देने महिला के साथ अघद्ध भाषा और मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग कर मानसिक उत्पीडन करने तथा सुनिचोजित साजिश के तहत आर्थिक सामाजिक एवं व्यळिगत नुकसान पहुंचाने वाले व्यलियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक एंव कानुनी कार्यवाही हेतु अपील करती हूँ। मुझे एफ आई आर की नकल दी जाये आपकी कुपा होगी । 

प्रवेश शर्मा श्रीमति पंवेश शर्मा पुत्री राम प्रकाश शर्मा निवासी म०न0807/14 आर आर ब्लाक नवीन शाहदरा दिल्ली 32

फोन नं07530894889

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल