लिटिल एंजेल्स स्कूल की नींव रखने वाली प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अग्रवाल की याद में अंतर- विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को लिटिल एंजेल्स स्कूल के प्रांगण में विद्यालय की नींव रखने वाली प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अग्रवाल की याद में अंतर- विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेड मिस्ट्रेस
नीना मल्होत्रा एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, सभी उपस्थित सभाजनों ने करध्वनी से कार्यक्रम को आरंभ किया । विद्यालय के नन्हे मुन्नों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्राफ्टि चैलेंज , वेव द वोज, रोबो स्प्रिंट बी जी एम आई, शार्क टैंक, रंगमंच ऐ विज्ञापन, ग्रैंड मास्टर क्वेस्ट
आदि प्रतियोगिताएं रहीं, इनमें भाग लेने के लिए शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों से छात्र एवं छात्राएं एकत्रित हुए । प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में लायंस बाल विद्या मंदिर, बेनहर गुरुकुल, बेनहर पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडेल कॉलेज, अकाल अकादमी, गोल्डन फ्लावर, ज्ञान इंटरनेशनल, सेंट मारिया, गुरु तेग बहादुर स्कूल, ईशर एकेडमी, एस के पब्लिक स्कूल, उड़ान पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सिटी कान्वेंट, स्वामी एजुकेशनल, डायनेस्टी पब्लिक स्कूल, फ्यूचर इंटरनेशनल, डी पी एस बरेली, डी पी एस पीलीभीत, एवं नेशनल पब्लिक स्कूल सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । स्कूल को रंग बिरंगी व सुंदर हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं से सजाया गया जिसका निर्माण बच्चों के द्वारा करवाया गया । विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल वें कहा लिटिल एंजेल स्कूल का उद्देश्य केवल ज्ञान देना व पुस्तक की पढ़ाई करना ही नहीं रहा है, इस विद्यालय का निर्माण सीमा मैडम ने शहर के बच्चों में उच्चतम कौशल कला का विकास एवं इंग्लिश स्पीकिंग को बढ़ावा देने के लिए किया था, उन्होंने परख लिया था कि आने वाला समय क्रिएटिविटी का होगा उनकी इन्हीं भावनाओं की कद्र करते हुए उनकी यादों को संजोने के लिए कई सालों से एंजेल्स फेस्ट होता रहा है, इस बार प्रबंधन व विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से ईको विजन के नाम से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य एन सी पाठक में बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही निर्धारित की गई थी विद्यालय खुलते ही कार्यक्रम की तैयारियां जोर जोर से हुई । कार्यक्रम के समापन पर कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल नें कहा कि सीमा अग्रवाल केवल एक नाम ही नहीं बल्कि विद्यालय की वह धड़कन है जो आज हमारे बीच ना होते हुए अपने विचारों से हम सभी में जीवित हैं उन्हीं का प्रारूप है हमारा यह कार्यक्रम विचारों को आगे बढ़ाना है वह बच्चों में कौशल जागना ही हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य है साथ ही पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से ये कार्यक्रम सफल रहा । अन्त में सभी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952