अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी नगर की नवीन इकाई सत्र 2025- 2026 के गठन का कार्यक्रम.बहेड़ी नगर में संपन्न हुआ।

 Report By:Anita Devi 

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहेड़ी नगर की नवीन इकाई सत्र 2025- 2026 के गठन का कार्यक्रम.बहेड़ी नगर में संपन्न हुआ। जिसमें अभाविप बरेली जिला प्रमुख सोनू सिंह जी चुनाव अधिकारी के रूप मे रही 


जिला प्रमुख सोनू सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद को आज 77 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं विद्यार्थी परिषद ने इस 77 वर्ष की ध्येय यात्रा में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं चाहे वह रचनात्मक कार्यक्रम हो या  शैक्षिक एवं सामाजिक आंदोलन हों या फिर   देश के हित के लिए कोई बात हो उसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा खड़ा रहा है हम सभी युवा तरुणाई की यह जिम्मेदारी है की राष्ट्रप्रथम की भावना रखकर मां भारती की सेवा करने का दृढ़ संकल्प लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर स्वयं का निर्माण कर समाज में किस प्रकार से निर्माण हो सके उसके लिए हम सभी को प्रण लेकर आगे बढ़ना है।

नगर कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष का दायित्व डॉ हरिनंदन कुशवाह जी को तथा इकाई मंत्री का दायित्व आयुष गंगवार जी को दिया गया। इसके अतिरिक्त अनेकों अन्य दायित्वों की घोषणा भी की गई। 

इस अवसर पर नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्ष. डॉ हरिनंदन कुशवाह जी ने कहा कि संगठन ने जो मुझ पर विश्वास जताया है और मुझे बहेडी नगर का अध्यक्ष बनाया है मैं पूर्ण मनोयोग से पूर्ण मनोभाव से विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य राष्ट्र पुनर्निर्माण में  अपना पूर्ण  योगदान दूंगा और राष्ट्र के हितों में हमेशा खड़ा रहूंगा ।

नवनिर्वाचित इकाई मंत्री आयुष गंगवार ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद लगातार साल के 365 दिन छात्र हित राष्ट्रीय हित  में काम करता आ रहा है बहेड़ी नगर में एबीवीपी का  का संदेश प्रत्येक छात्र व समाज के समक्ष पहुंचने का काम करेंगे।

इस अवसर  पर मुख्य रूप से बरेली जिला प्रमुख सोनू सिंह विभाग संयोजक प्रद्युम्न गंगवार व नगर के सभी दायित्व मान कार्यकर्ता अपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल