अपनी बहन व पिता का इलाज कराने गए व्यक्ति के साथ की गई अभद्रता व अपमानित करने वालो की शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं

 सरकार  के दावे और उसकी क्रियान्वयन में बहुत बड़ा अंतर प्रतीत होता है । ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत इलाज कराने के लिए अस्पताल में बीमार लोग जाते हैं लेकिन जब अस्पताल अपनी मनमानी पर उतर आए तो आम आदमी के पास फिर क्या रास्ता बचता है? आम आदमी शिकायत करता है और शिकायत पर भी कार्यवाही ना हो तो सिर्फ एक ही उम्मीद की किरण बचती है और वह है अदालत जाने का रास्ता।


 ऐसा ही एक मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी निवासी इमरान मलिक के साथ आया है जो प्रिमस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चाणक्यपुरी नई दिल्ली में अपनी बहन व अपने पिता का इलाज कराने के लिए गया था जहां इलाज तो मिला नहीं बल्कि अपमानित किया गया। उपरोक्त विषय में इमरान मलिक ने अपने शिकायती पत्र में आरोपित किया है कि प्रार्थी अपनी बहन व अपने पिता का इलाज कराने उक्त अस्पताल गया था जहां प्रार्थी की बहन व पिता का इलाज तो सही तरीके से नहीं किया गया बल्कि उसके साथ अभद्रता की गई और उसे अपमानित किया गया। जिसकी शिकायत 112 नंबर पर पुलिस कॉल करके प्रार्थी ने की थी। शिकायत के कुछ देर बाद पुलिस आ गई और पुलिस के सामने ही उपरोक्त अस्पताल के कुछ अन्य कर्मचारी लोग प्रार्थी को जबरन पकड़कर डॉक्टर सुबर्ता गोराय के पास ले गए जहां पर पहले से ही विनय त्यागी मौजूद था इसके बाद पुलिस कर्मियों के सामने ही उपरोक्त दोनों लोगों ने प्रार्थी के साथ गंदी-गंदी गालियां देनी प्रारंभ कर दी और धमकी देते हुए विनय त्यागी ने कहा कि मैं पहले एस एच ओ  रह चुका हूं तेरी सारी बदमाशी निकाल दूंगा तुझे नंगा करके दौड़ा-दौड़ा कर मारूंगा और मैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट था और जो तेरे इलाके के बदमाश है वह छेनु,हाजी अफजल व हाशिम बाबा वह मेरे पैर दबाते हैं और कहा कि 20 अस्पताल छोड़कर यहां इलाज करवाने क्यों आया है। इस पर प्रार्थी ने विरोध किया और कहा कि वह तो अपने पिता व बहन का इलाज करवाने के लिए आया है आप लोग मेरे साथ अभद्र व्यवहार क्यों कर रहे हैं इसके बाद प्रार्थी अपमान का घूंट पीकर अपने पिता  व बहन को लेकर अपने घर आ गया। प्रार्थी ने दोबारा से अपनी बहन का अपॉइंटमेंट पता करने के लिए उपरोक्त डॉक्टर सुबर्ता गोराय और विनय त्यागी के पास गया तो इस पर उपरोक्त Dr. Subrata  Gorai और Vinay Tyagi  ने फिर दोबारा से प्रार्थी के साथ गाली गलौज की और धमकी की दी कि तू अगर इस अस्पताल में दिखाई दे गया तो तुझे गायब कर देंगे और तेरी 26 जनवरी भी जेल में मनवाएंगे । इसके बाद प्रार्थी ने दोबारा से समय करीब शाम के 4:05 पर 112 नंबर पर पुलिस को कॉल की और कुछ देर बाद पुलिस आई उसके बाद प्रार्थी ने उपरोक्त घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी और इस पर पुलिस ने कहा कि हमारे साथ थाने चलो और प्रार्थी थाना चाणक्यपुरी नई दिल्ली पहुंच गया और उसके बाद प्रार्थी ने उपरोक्त अस्पताल में दोनों दोनों कर्मचारियों की हरकतों के बारे में जानकारी दी इस पर पुलिस ने प्रार्थी से कहा कि आप हमें एक लिखित शिकायत दो और प्रार्थी ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी और वहां से घर आ गया प्रार्थी को ने अपनी शिकायत में इस बात का अंदेशा जाहिर किया था कि उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। 14/ 11/ 2023 को   Primus Super speciality Hospital  चाणक्यपुरी नई दिल्ली के डायरेक्टर डाक्टर अरविंद कुमार गुप्ता एंड विजय बंजारे असिस्टेंट मेडिकल सुपरिंटेंडेंट उसके अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एक लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष महोदय थाना चाणकपुरी दिल्ली को दी थी जिसका डीडी नंबर 36 ए है  जिसमें उपरोक्त अस्पताल वह कर्मचारियों द्वारा प्रार्थी के साथ निकाली गई रंजिश में मानसिक शारीरिक उत्पीड़न के संबंध में बताया गया था कि प्रार्थी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अंतर्गत आता है तथा प्रार्थी अपने बीमार पिता में बहन को इलाज के लिए लेकर आया था।  प्रार्थी ने पुलिस से उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ  सख्त कानूनी कार्यवाही करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिसकी एक प्रतिलिपि श्रीमान गृहमंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय भारत सरकार। श्रीमान उपराज्यपाल दिल्ली ।श्रीमान अरविंद केजरीवाल   निवर्तमान मुख्यमंत्री दिल्ली सचिवालय और श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय को भी यह कॉपियां भेजी गई थी। लेकिन इसके बावजूद आरोपितो  पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता के पिता रईस मलिक का 27.12.2024 को देहांत हो चुका है और वह आज भी न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है हर ओर से निराश होने के बाद अब  इमरान मलिक ने अदालत जाने का रास्ता अपनाया और प्रार्थी को अब अदालत से ही उम्मीद है कि उसके साथ न्याय होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल