अनन्त रुप हॉस्पिटल में मोटी रकम लेकर बनाए जाते हैं फर्जी मेडिकल, स्वास्थ्य विभाग मौन?
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
बरेली, अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली का एक मामला सामने आया है। सरफराज अली पुत्र सरताज अली निवासी सोता नई बस्ती बदायूं जो बिसौली में प्रधान सेवक के पद पर तैनात है, सरताज अली का एक फर्जी मेडिकल दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक का फर्जी मेडिकल जारी किया गया, सरताज अली ने उक्त मेडिकल सीडीओ बदायूं के
यहां दाखिल किया, सीडीओ द्वारा मेडिकल देखने के बाद पूरा मामला सामने आया कि उक्त मेडिकल अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली से जारी किया गया है, क्योंकि मेडिकल ओपीडी पैड पर बनाया गया था, उक्त फर्जी मेडिकल में जहां पर अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली की स्टांप लगी है ठीक उसके नीचे लिखा है कि नाट फाॅर मेडिकल यूज़, ओपीडी पैड पर जिस डॉक्टर के नाम पर टिक किया गया है
वह डॉक्टर पिछले 6 माह से लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह जानकारी फोन पर स्वयं डॉक्टर नकुल जोहरी द्वारा दी गई, इस संबंध में अनन्त रुप हॉस्पिटल के डायरेक्टर कृष्ण स्वरूप पांडे उर्फ लालू पांडे से फोन पर संपर्क किया तब उन्होंने कहा कि इमरजेंसी केस खुदागंज में लगा हुआ है मैं वहां पर जा रहा हूं, इस संबंध में अस्पताल में कार्यरत उवैस से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक माह से बाहर हूं, अनंत रूप हॉस्पिटल से कोई भी अपनी प्रतिक्रिया देने को उपलब्ध नहीं है,
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है की सीडीओ बदायूं ने फर्जी मेडिकल के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ बदायूं को जांच के आदेश दिए हैं, अब सवाल यह उठता है की अनंत रूप हॉस्पिटल जो सतीपुर चौराहा बरेली में चल रहा है क्या इस मामले का बरेली स्वास्थ्य विभाग भी संज्ञान लेगा, या फर्जी मेडिकल बनाने का गोरख धंधा यूं ही चलता रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952