इंडिया गठबंधन से डर गई है बीजेपी सरकार इसलिए सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति करके जनता को गुमराह करने का कर रही है प्रयास, प्रवीण सिंह ऐरन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

जनसंपर्क के दौरान प्रवीण सिंह ऐरन ने क्षेत्र की जनता से परिवर्तन के लिए वोट अपील की। 

बरेली। 25, बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का जनसंपर्क कार्यक्रम आज बरेली लोकसभा क्षेत्र के बरेली कॉलेज गेट से कालीबाड़ी होते हुए विष्णु वाल सदन से काली मंदिर से संजीव गुप्ता के निवास से मिर्ची वाली गली से होली चौराहा से सिकलापुर फर्नीचर मार्किट से होते हुए पुराने रोडवेज़ व आस पास के 


क्षेत्रों में जनसंपर्क  किया।  जनसम्पर्क के दौरान प्रवीण सिंह ऐरन  ने क्षेत्र की जनता से परिवर्तन के लिए वोट की अपील की, जनता ने उनको फूल-माला पहनाकर जोरदार  स्वागत व अभिनंदन किया। इस  दौरान लोगों का आपार जनसमर्थन प्रवीण सिंह ऐरन को मिला,इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि बीजेपी सरकार इंडिया गठबंधन से डर गई है इसलिए सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है पर हमें यकीन है इस बार

जनता इनके वैखावे में आने वाली नही है और  जनता उनकी साजिश को समझ चुकी है, इस लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी और बरेली में बदलाव होकर रहेगा । हमे जनता का आपार जनसमर्थन और प्यार मिल रहा है।


इस मौके दिनेश यादव महानगर अध्यक्ष, रोहित राजपूत पूर्व पार्षद, अजहर कुरैशी महानगर सचिव,ऋषि यादव महानगर सचिव,अजय कुमार सिंह महानगर अध्यक्ष अनु जाति, ओमकार सिंह, गीता राणा आदि पदाधिकारी, नेता,कार्यकता आदि लोग मौजूद रहे।


 वही दूसरी ओर सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में  महापौर सुप्रिया ऐरन ने सिटी विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर,सुर्खा,राजेन्द्र नगर, गांधी नगर,मिशन कंपाउंड आदि क्षेत्रों में  जनसंपर्क किया  और जनता से वोटो की अपील की। इस मौके पर पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी,पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना,पार्षद शमीम अहमद,पूर्व पार्षद नदीम,एडवोकेट संजय सक्सेना,माधवी दास, राहुल दास, संजीव कश्यप,कृष्ण कुमार,राघव गुप्ता,सुरेश कश्यप,सत्यांश नंदी,मोहित शर्मा,अनुराग सक्सेना,गोपाल सक्सेना,अशोक पराशर,राजीव गंगवार,तेजपाल गंगवार,बाबूराम गंगवार,छत्रपाल गंगवार,राकेश गंगवार,अविनाश, रवि प्रकाश,गीतांजलि यादव,शकुंतला जौहरी,भारती चौहान,केसरवाला सक्सेना,सुभाष सक्सेना,शाकिब आदि पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।