लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय पांचवी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापनl*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उपप्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, कोऑर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता एवं प्रिया जैन के स्वागत के साथ हुआ, सभी ने बच्चों के बीच जाकर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर आज के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । आज के


परिणाम इस प्रकार रहे, कक्षा प्रथम बालिका वर्ग से एंजेल, ईशान्वी , अदिति, ऐश्वर्या, शिवन्या, हिबा, पुष्टि , दिव्यांशी, प्रीशा विजेता रहे इसी प्रकार बालक वर्ग में आयांश, अगमजोत, राघव, रचित, अब्दुल्ला, अमृतांश, इब्राहिम, अर्श, मयंक आदि विजेता रहे । कक्षा द्वितीय बालिका वर्ग में नित्या, मेहरजोत, छवि ,अश्मित, परी, यशी ,लावण्या, मिशिका, गीतिशा विजयी

रहे, बालक वर्ग में अनुज, आरंभ, दिव्यजोत, अभिनव, आरुष, अंशु ,सात्विक, तेजस, वात्सल्य विजेता रहे । कक्षा 3 बालिका वर्ग में निधि,  ओजस्वी, उदिता, अध्यांशी, आराध्या, मेहम, मेधावी, ओजस्वी, गुरनूर ,समीक्षा विजयी रहे ,बालक वर्ग में अर्चित, हरमन, अश्विनी, कौटिल्य, देव, दिव्यांश, निकुंज ,मनस,समर्ध आदि विजयी रहे । कक्षा 4 बालिका वर्ग में अहाना ,समीक्षा, अनन्या, अवनी, जानवी , पीहू, प्रियम, राधिका ,तन्वी आदि विजयी रहे, बालक वर्ग में दक्ष, तरव, शिवाक्ष, कौस्तुभ, जतिन, अलौकिक, एकांश, आदित्य, ओजस , जोहरान आदि विजयी रहे सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट्स प्रदान करके सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में कक्षा 3 व 4 के  छात्र छात्राओं के लिए 4X100 मी रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 हुपूज प्रथम, 3 ओरियल्स द्वितीय व 3 वुडपैकर तीसरे स्थान पर रहा । इसी प्रकार कक्षा चार की रिले रेस में 4 वुडपैकर पहले स्थान पर 4 हुपूज दूसरे स्थान पर 4 ओरियल्स तीसरे स्थान पर रहा ,सभी को मेडल देकर

सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल ने विद्यालय के सभी शारीरिक शिक्षकों एवं विजयी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ,प्रधानाचार्य एन सी पाठक द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई । कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणाओं का कार्य शीना पुरी सक्सेना द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार , बीना कुमारी, प्रदीप राघव एवं मसूद हसन द्वारा किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र