पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत आज उमर भाई के सेक्टर में जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर जी के गांव गुरसौली में

 Report By: Anita Devi

बहेड़ी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत आज उमर भाई के सेक्टर में  जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर जी के गांव गुरसौली में चौ. विजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता  में आयोजित हुई|


       इस पंचायत में पीडीए प्रभारी चौ. विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार धर्म की अफीम सुंघाकर दलितों, पिछड़ो की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती हैं | 


         विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां जी ने कहा पीडीए के सिस्टम को हमने पहले ही लागू कर दिया था जिसके कारण बहेड़ी में हमने आदरणीय अताउर रहमान जी को जिताया है और इसके बाद जिला पंचायत प्रत्याशी को भी जिताया और इस बार लोक सभा के प्रत्याशी को भी जीत दिलवाएंगे|


इस पंचायत में विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर,तीर्थ श्रीवास्तव,विधानसभा sc प्रकोष्ठ  अध्यक्ष जय सिंह, धर्मवीर सिंह मौर्य,विजय पाल, बाबू राम, सूरज पाल, अशोक, मो0 उमर, त्रिवेणी लाल, रामौतार, बुधपाल, महेंद्र पाल, आदि लोग मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले