बहेडी नगर पालिका परिषद में भाजपा की रश्मि जायसवाल ने दर्ज की जीत

अनीता देवी 

बेहडी नगर पालिका परिषद में भाजपा की रश्मि जायसवाल ने सपा समर्थित उम्मीदवार उजमा आदिल रशीद को 2305 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। रश्मि जायसवाल को 11179 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही उजमा आदिल रशीद को 8874 वोट मिले। इस चुनाव में फौजुल नसीम को 6183 वोट प्राप्त हुए। सलीक कातिब की पत्नी गजाला को 4645 शादाब एसके की पत्नी रजिया बी को 4328 सलीम अख्तर की पत्नी मेहनत जहां को 2810 वोट मिले



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल