पीलीभीत वार्ड न.12 के सभासद प्रत्याशी चांद अंसारी उर्फ चांद बाबू के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बसपा नेता शिवचरण उर्फ शब्बू ने फीता काटकर किया*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
पीलीभीत बहुजन समाज पार्टी से चेयरमैन पद क़ी उम्मीदवार उर्मिला गौतम के पति शिवचरन उर्फ शिब्बू ने वार्ड नंबर 12 से बसपा के सभासद प्रत्याशी चांद अंसारी उर्फ चांद बाबू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उद्घाटन के मौके पर शामिल हुए और विशाल जनसभा की! बसपा नेता हाफिज अल्वी ने पार्टी प्रत्याशी उर्मिला गौतम को जिताने की जनता से अपील की! पार्टी प्रत्याशी के पति शिवचरन उर्फ़ शिब्बू ने पार्टी प्रत्याशी उर्मिला गौतम के पक्ष में हाथी पर वोट देने की अपील की ! सभासद प्रत्याशी चांद अंसारी , बसपा नेता प्रदीप सागर ने भी जनसभा को संबोधित किया! जनसभा में उपस्थित आफताब अंसारी, मेहताब अंसारी,अनीश खान,आसिम खान, जावेद अल्वी, अजीम शेख, विक्की शटर वाले , राजू पान बाले, यासीन मिस्त्री,अमित यादव, ऋषि यादव, पंकज कश्यप, संजीव मधुर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952